नोट्स देने के बहाने छात्रा को बेंगलुरु बुलाकर किया रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, दो लेक्चरर समेत तीन गिरफ्तार

कर्नाटक के मूडबिदरी स्थित एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा के साथ उसके दो लेक्चरर और उनके दोस्त ने बेंगलुरु में दुष्कर्म किया. एक लेक्चरर ने नोट्स देने के बहाने बुलाया, फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया. छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद महिला आयोग की मदद से तीनों को गिरफ्तार किया गया. घटना करीब एक महीने पुरानी है.

Advertisement
छात्रा से रेप के आरोप में दो लेक्चरर समेत तीन गिरफ्तार (Photo: Sagay Raj/ITG) छात्रा से रेप के आरोप में दो लेक्चरर समेत तीन गिरफ्तार (Photo: Sagay Raj/ITG)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

बेंगलुरु से कॉलेज छात्रा के साथ रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि  छात्रा के साथ दो लेक्चरर और उनके दोस्त ने गलत काम को अंजाम दिया. यह घटना कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मूडबिदरी में स्थित एक निजी कॉलेज में हुई. आरोपी नरेंद्र और संदीप इसी कॉलेज में  फिजिक्स और बायोलॉजी के लेक्चरर हैं. तीसरा आरोपी अनूप उनका दोस्त है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, नरेंद्र ने छात्रा को बेंगलुरु में नोट्स देने के बहाने बुलाया और अपने एक दोस्त के घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद संदीप ने उस घटना का वीडियो दिखाकर छात्रा को ब्लैकमेल किया और फिर उससे भी दुष्कर्म किया. अनूप ने भी छात्रा को धमकाया कि उसके पास कमरे में आने की सीसीटीवी फुटेज है और फिर उसने भी जबरदस्ती की.

कॉलेज की छात्रा से तीन लोगों ने रेप किया

यह घटना करीब एक महीने पहले हुई थीं, लेकिन छात्रा ने डर के कारण किसी को नहीं बताया. बाद में उसने अपने माता-पिता को सब बताया, जिसके बाद कर्नाटक राज्य महिला आयोग से शिकायत दर्ज कराई गई. आयोग के निर्देश पर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

Advertisement

ईस्ट डिवीजन के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रमेश बानोत ने बताया कि 5 जुलाई को मामला दर्ज किया गया. महिला आयोग की सूचना पर पीड़िता का बयान लिया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस जांच अभी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement