दिल्लीः अपने ही बच्चों के साथ कुकर्म की कोशिश, पत्नी ने पति पर दर्ज कराई FIR

महिला ने आरोप लगाया कि पहले तो वह केवल उसके साथ ही अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था लेकिन उसने इसकी शिकायत नहीं दी थी. लेकिन अब वह बच्चों पर बुरी नजर रखता था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Getty) सांकेतिक तस्वीर (Getty)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की FIR
  • मारने की धमकी और कुकर्म की कोशिश की शिकायत
  • पति-पत्नी में पहले से ही विवाद चल रहाः दिल्ली पुलिस

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने के तहत आने वाले मदनगीर इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर ही अपने चार और पांच साल के बच्चों के साथ यौन अपराध करने की शिकायत दर्ज कराई है.

महिला ने आरोप लगाया कि पहले तो वह केवल उसके साथ ही अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था लेकिन इसकी शिकायत नहीं दी लेकिन अब वह बच्चों पर बुरी नजर रखता था. पीड़िता की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार साल 2014 में पीड़ित महिला की शादी अनुपम गार्डन सैनी फॉर्म में रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों के चार और पांच साल के दो लड़के हैं. महिला का कहना है कि युवक महिला के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने लगा और मना करने पर मारपीट करता था. महिला मारपीट को बर्दाश्त करती रही, लेकिन जब उसने बच्चों के साथ भी ऐसी ही वारदात करने की कोशिश करनी शुरू की तो महिला बच्चों को लेकर अपने पिता के घर आ गई. घटनाक्रम साल 2018 का है.

इसे भी क्लिक करें --- बिहार: JDU नेता की दबंगई, तीन लोगों की बेरहमी से की पिटाई, उखाड़े नाखून

महिला का यह भी आरोप है कि युवक उसे शिकायत करने पर धमकी देता था. इसलिए उसने अब तक शिकायत नहीं दी. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में पहले से ही विवाद चल रहा है. मामले में बच्चों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने कराए गए हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement