UP: पिता ने किया घर बेचने से मना, गुस्साए बेटे ने गला घोंटकर कर दी हत्या

मथुरा में एक बेटे ने अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी की मां आशा देवी ने बताया कि जब उनके पति की हत्या हुई तब वह घर पर नहीं थीं. आरोपी विनीत ने अपने पिता को मकान बेचने के लिए कहा. लेकिन जब वह नहीं माने तो उसे गुस्सा आ गया और उसने उनकी हत्या कर दी.

Advertisement
पिता करते थे मकान बेचने से इनकार (सांकेतिक तस्वीरः पिता करते थे मकान बेचने से इनकार (सांकेतिक तस्वीरः

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • मथुरा में बेटे ने अपने पिता की कर दी हत्या
  • पिता का मकान बेचना चाहता था आरोपी बेटा
  • शव को रजाई में लपेटकर किया आग के हवाले

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद चारपाई पर शव को रजाई में लपेटकर आग के हवाले कर दिया. घटना नरहौली की है. बेटे ने अपने पिता की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह उनका मकान बेचना चाहता था. और पिता इस बात के लिए राजी नहीं थे. इसे लेकर अक्सर उनके बीच झगड़ा भी होता था.

Advertisement

इसी के चलते शुक्रवार को दोनों के बीच फिर से बहस हुई और बेटे ने पहले पिता से मारपीट की. इसके बाद गला दबा कर उनकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने अधजला शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने देर रात आरोपी को पकड़ लिया.

आरोपी की मां आशा देवी ने बताया कि उनके पति अमृतलाल (55) पेशे से राजमिस्त्री थे. करीब 12 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ मायके गई हुई थीं. घर पर अमृतलाल और उनका बेटा विनीत ही थे. शुक्रवार को विनीत ने फिर से पिता को मकान बेचने के लिए कहा. लेकिन जब वह नहीं माने तो उसे गुस्सा आ गया.

चारपाई पर सोए पिता का घोंट दिया गला
उसने चारपाई पर सोए पिता की गला घोंटकर हत्या की. फिर रजाई में लपेटकर आग के हवाले कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. धुआं देखकर पड़ोसी वहां आ गए. उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. बाद में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Advertisement

युवक ने स्वीकार किया अपना अपराध
पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा, "युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. साथ ही आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने अपने पिता को इसलिए मार डाला क्योंकि वह उसे मकान नहीं बेचने दे रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement