22 साल बाद पकड़ा गया SIMI का मोस्ट वांटेड अपराधी, पुलिस ने ऐसे जाल बुन धर दबोचा

SIMI संगठन का सदस्य हनीफ शेख 22 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 2001 में पीएस न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (दिल्ली) में दर्ज यूएपीए और राजद्रोह मामले में शामिल था और अपराधी घोषित किया गया था. हनीफ सिमी पत्रिका 'इस्लामिक मूवमेंट' (उर्दू संस्करण) का संपादक भी था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

प्रतिबंधित सिमी SIMI (Students Islamic Movement of India) SIMI संगठन का सदस्य हनीफ शेख 22 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 2001 में पीएस न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (दिल्ली) में दर्ज यूएपीए और राजद्रोह मामले में शामिल था और अपराधी घोषित किया गया था. हनीफ सिमी पत्रिका 'इस्लामिक मूवमेंट' (उर्दू संस्करण) का संपादक भी था, और पिछले 25 सालों के दौरान हनीफ ने कई मुस्लिम युवकों को सिमी से जोड़ने की कोशिश भी की.

Advertisement

4 साल से हनीफ का पीछा कर रही थी टीम
'इस्लामिक मूवमेंट' (उर्दू संस्करण) पत्रिका पर छपा 'हनीफ हुडाई' नाम ही पुलिस के पास एकमात्र सुराग था, पुलिस टीम पिछले 4 साल से हनीफ का पीछा कर रही थी. मो. हनीफ उर्फ हनीफ शेख उर्फ हनीफ हुडाई को पुलिस ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया. हनीफ जलगांव महाराष्ट्र का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक हनीफ के खिलाफ 2001 में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में देशद्रोह और यूएपीए यानी गैरकानूनी गतिवधी के तहत केस दर्ज किया गया था. ये पिछले 22 सालों से अधिक समय से फरार है.

भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था
ट्रायल कोर्ट द्वारा वर्ष 2002 में उक्त मामले में हनीफ को भगोड़ा अपराधी भी घोषित किया गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हनीफ शेख बेहद कुख्यात और शातिर है. हनीफ सिमी में एक ऐसे शख्स की तरह था जिसका कोई पक्का ठिकाना नहीं था, लेकिन संगठन की जरूरत पर ये हर जगह हाजिर हो जाता था.

Advertisement

इसने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में सिमी संगठन की बैठकों में न सिर्फ भाग लिया बल्कि कई बैठक भी आयोजित किए. दिल्ली, कर्नाटक और केरल कई जगहों पर इसके होने की जनकारी मिली, लेकिन जब भी पुलिस या अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सिमी संगठन पर कार्रवाई की, वह अपने अगले कदम का कोई निशान छोड़े बिना गायब हो जाता था.

स्लीपर सेल की जानकारी जुटाई गई
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस दबोचने के लिए स्लीपर सेल की जानकारी जुटाई. पुलिस ने उन जगहों पर खास काम किया जहां सिमी के समर्थकों की मौजूदगी का संदेह था. इस दौरान दिल्ली पुलिस को पता लगा कि आरोपी हनीफ शेख उर्फ हनीफ हुडाई ने अपनी पहचान बदलकर मोहम्मद के रूप में कर ली है. पुलिस को पक्की खबर मिली कि हनीफ महाराष्ट्र के भुसावल में एक उर्दू स्कूल में टीचर है. इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर 22 फरवरी को हनीफ को गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement