श्रद्धा केस में आरोपी आफताब का गुरुवार को रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट कराया गया. FSL के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब ने नार्को टेस्ट में भी श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है. इतना ही नहीं आफताब ने नार्को टेस्ट में ये भी बता दिया कि उसने श्रद्धा के मोबाइल और कपड़े कहां फेंके. साथ ही आफताब ने ये भी बता दिया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया और उन्हें कहां फेंका. अब दिल्ली पुलिस एक बार फिर आफताब की बताई जगह पर इन सबूतों की तलाश करेगी.
FSL के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता के मुताबिक, आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हो चुका है. यह दो घंटे चला. इस दौरान एक सीनियर एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, FSL के एक साइक्लोजिकल एक्सपर्ट, एक OT अटेंडेंट, और FSL के 2 फोटो एक्सपर्ट्स मौजूद रहे. आफताब का नार्को टेस्ट के बाद एक पोस्ट टेस्ट FSL में होगा. इसमें उसकी काउंसलिंग की जाएगी.
नार्को टेस्ट रिपोर्ट की कोर्ट में अहमियत नहीं
भले ही आफताब ने नार्को टेस्ट में श्रद्धा की हत्या से जुड़े राज का खुलासा कर दिया हो, लेकिन इन्हें कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश नहीं किया जा सकता. हालांकि, पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट के जरिए पुलिस को और सुराग और सबूत खोजने में मदद मिल सकती है. माना जा रहा है कि अगर पुलिस आफताब की बताई जगह से श्रद्धा का मोबाइल और कपड़े बरामद कर लेती है, तो इस केस में पुलिस के लिए बड़ी सफलता होगी.
पूछताछ और पॉलीग्राफी टेस्ट में भी हत्या की बात की थी कबूल
आफताब ने पुलिस पूछताछ में यह मान लिया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की. आफताब ने बताया था कि उसने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की. इसके बाद उसने आफताब के शव के 35 टुकड़े किए. उसने इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा. आफताब हर रोज श्रद्धा के शव का एक टुकड़ा महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था. आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रह रहा था. यहां तक कि वह श्रद्धा का शव फ्लैट में होने के बावजूद दूसरी लड़कियों को भी वहां लाया था. आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद कुछ दिन तक उसके सोशल मीडिया अकाउंट का भी इस्तेमाल किया, ताकि किसी को हत्या का शक न हो. आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से पैसे भी ट्रांसफर किए थे. आफताब को पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.
आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात पॉलीग्राफी टेस्ट में भी मानी थी. उसने कबूल किया था कि उसने श्रद्धा की हत्या की. इतना ही नहीं आफताब ने ये भी माना था कि श्रद्धा की मौत के बाद उसके कई लड़कियों से संबंध थे.
आफताब ने क्योंकि श्रद्धा की हत्या?
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि श्रद्धा ने आफताब से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया था. वह आफताब के अत्याचारों से परेशान हो चुकी थी. ऐसे में उसने अलग होने का फैसला किया. लेकिन आफताब को यह बात पसंद नहीं आई. उसने श्रद्धा की हत्या कर दी. हालांकि, आफताब ने शुरुआत में पुलिस पूछताछ में बताया था कि श्रद्धा उसपर शादी का दवाब डाल रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या कर दी.
अरविंद ओझा / वरुण सिन्हा