श्रद्धा मर्डर केस Live: 2 घंटे चला आफताब का नार्को टेस्ट, अब रिपोर्ट का इंतजार

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अब नार्को टेस्ट में सारे राज उगलेगा. आफताब का अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट किया जा रहा है. इससे पहले आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट किया गया था. इसमें आफताब ने कबूल किया था कि उसने श्रद्धा की हत्या की. इतना ही नहीं आफताब ने माना था कि उसके और भी लड़कियों के साथ संबंध थे.

Advertisement
श्रद्धा और उसकी हत्या का आरोपी आफताब श्रद्धा और उसकी हत्या का आरोपी आफताब

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट किया गया. दिल्ली पुलिस आज सुबह आफताब को लेकर तिहाड़ जेल से अंबेडकर अस्पताल पहुंची. जहां उसका नार्को टेस्ट किया गया. यह 10 बजे से 12 बजे तक 2 घंटे चला. आफताब पर पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान हुए हमले को देखते हुए इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. 

आफताब का पहले मेडिकल किया गया. इसके बाद सुबह करीब 10 बजे से आफताब का नार्को टेस्ट शुरू हुआ. आफताब के नार्को टेस्ट के दौरान एक सीनियर एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, FSL के एक साइक्लोजिकल एक्सपर्ट, ( इन्हीं ने आफताब से सवाल पूछे) एक OT अटेंडेंट, और  FSL के 2 फोटो एक्सपर्ट्स मौजूद रहे (इन्हीं दोनों ने नार्को टेस्ट की रिकॉर्डिंग की) हैं. आफताब को एनेस्थीसिया देने के बाद उससे सवाल किए गए. 

अभी पॉलीग्राफी टेस्ट की नहीं आई रिपोर्ट

आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट हो चुका है. हालांकि, अभी रिपोर्ट नहीं आई है. आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट होने के बाद से नॉर्मल व्यवहार कर रहा है. पॉलीग्राफ टेस्ट में भी आफताब ने कबूल किया था कि उसने श्रद्धा की हत्या की. 

Advertisement

अभी भी इन सवालों के जवाब अनसुलझे
 
- श्रद्धा का सिर कहां फेंका ?
- श्रद्धा के शव के बाकी हिस्से कहां हैं?
- श्रद्धा का मोबाइल कहां है. 
- मर्डर के वक्त श्रद्धा के पहने हुए कपड़े कहां हैं. 

पॉलीग्राफी टेस्ट में क्या क्या आया सामने?

आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान काफी सधे हुए जवाब दिए. आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में माना है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की. लेकिन आफताब को श्रद्धा की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है. आफताब ने कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी कबूल की है. इतना ही नहीं पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान उसने ये भी मान लिया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े जंगल में फेंके थे.

आफताब पर श्रद्धा के 35 टुकड़े करने का आरोप

Advertisement

आफताब पर 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. श्रद्धा आफताब की गर्लफ्रेंड थी. दोनों मुंबई के रहने वाले थे. यहां वसई में दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे. बाद में दोनों ने दिल्ली रहने का फैसला किया. दोनों 8 मई से दिल्ली के महरौली में फ्लैट में लिव इन में रह रहे थे. 18 मई को श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था. इसके बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखा. वह रोज रात में महरौली के जंगल में शव के एक टुकड़े को फेंकने जाता था. पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. 

जांच में अब तक हुए ये बड़े खुलासे

महरौली के जंगलों से शव के 20-25 टुकड़े हड्डियों के रूप में मिले. जबड़ा भी मिल चुका है. इनकी फॉरेंसिक जांच और डीएनए जांच की जा रही है. पुलिस ने गुरुग्राम से भी कुछ बॉडी पार्ट रिकवर किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियारों को बरामद किया है. ये हथियार जंगल और आफताब के फ्लैट से मिले हैं. किस हथियार से शव को काटा गया, ये सीएफएसएल रिपोर्ट के बाद पता लगेगा. 

Advertisement

- अभी तक की जांच में लगता है कि श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी, वो उसकी प्रताड़ना से परेशान हो चुकी थी, 3-4 मई को दोनों का फैसला हुआ था हम अलग-अलग रहेंगे. यह बात आफताब को पसंद नहीं आई, उसे डर था कि श्रद्धा किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाएगी. हालांकि, आफताब ने पहले कहा था कि श्रद्धा उस पर शादी का दबाव डाल रही थी, इसलिए उसने हत्या की. पुलिस को आशंका है कि उसने श्रद्धा की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement