चेन्नई में चर्च सहायक ने 3 नाबालिग लड़कों का किया यौन उत्पीड़न, OYO होटल ले जाता था आरोपी

चेन्नई के अंबत्तूर इलाके में एक चौंका देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक चर्च के फादर के सहायक पर तीन नाबालिग लड़कों के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी येसुदास के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

चेन्नई के अंबत्तूर इलाके में एक चौंका देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक चर्च के फादर के सहायक पर तीन नाबालिग लड़कों के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी येसुदास के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी येसुदास पिछले पांच महीनों से तीनों नाबालिग लड़कों के साथ समलैंगिक गतिविधियों में शामिल था. उसने शुरुआत में एक लड़के के साथ यौन उत्पीड़न किया. उसके बाद उसी के जरिए दो अन्य लड़कों को अपनी जाल में फंसाया. वो उनको लेकर ओयो होटल में जाता और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता था. उनको पोर्न वीडियो दिखाकर यौन शोषण के लिए मजबूर करता था. 

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक नाबालिग लड़के के पिता ने अपने बेटे के व्यवहार में असामान्य बदलाव देखा. वो उस पर नजर रखने लगे. बेटे का चुपके-चुपके घर से निकलना, उसका अजीब व्यवहार और लगातार तनाव में रहना उनके लिए चिंता का विषय बन गया. एक दिन उन्होंने अपने बेटे का पीछा किया. उन्होंने देखा कि वो घर से निकलने के बाद ओयो होटल के एक कमरे में जा रहा है.

Advertisement

उसके साथ चर्च के फादर का सहायक येसुदास भी है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फादर को दी. लेकिन उनको तब निराशा हुई, जब फादर ने उनकी मदद करने की बजाए चुप रहने और मामले को तूल नहीं देने के लिए कह दिया. इसके बाद नाराज पिता ने अंबत्तूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने येसुदास के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 3ए, 3डी, और 4(1) के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि येसुदास ने सुनियोजित तरीके से इन नाबालिग लड़कों को अपने जाल में फंसाया. उनका शारीरिक और मानसिक शोषण किया. इस मामले ने स्थानीय समुदाय में गहरा आक्रोश पैदा किया है. लोग चर्च प्रशासन से यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर कैसे एक ऐसे व्यक्ति को इतनी जिम्मेदारी दी गई, जिसने इस तरह का जघन्य अपराध किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement