राजस्थान: मायके में रक्षाबंधन से रह रही थी व‍िवाह‍िता, द‍िवाली से पहले जंगल में लटकता म‍िला शव

राजस्थान से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक व‍िवाह‍िता का शव जंगल में एक पेड़ से लटकता म‍िला. व‍िवाह‍िता काफी समय से मायके में रह रही थी.

Advertisement
Representative image Representative image

aajtak.in

  • झालावाड़ ,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • जंगल में लटकता म‍िला व‍िवाह‍िता का शव
  • मायके में काफी द‍िनों से रह रही थी व‍िवाह‍िता

राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक ऐसी घटना सामने आ रही है ज‍िसने इलाके में हलचल मचा दी है. गुवाडी गांव के जंगल में शुक्रवार को विवाहिता की पेड़ पर लटकी हुई डेडबॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और विवाहिता की संदिग्ध अवस्था मे मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय विवाहिता, मायके में जंगल के पेड़ पर फंदे पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने संद‍िग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका हुआ नजर आया मह‍िला का शव

थाना अधिकारी गुमान सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुवाडी गांव में कांतिबाई पुत्री हरकचंद तंवर गुरुवार सुबह 9 बजे के लगभग जानवरों के लिए चारा लेने गई हुई थी लेकिन काफी समय तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई. तलाशी के दौरान गांव के जंगलों में पेड़ पर फंदे से लटकी हुई नजर आई.

रक्षाबंधन से मायके में रह रही थी व‍िवाह‍िता 

मृतका रक्षाबंधन पर मायके आई हुई थी, तब से यहीं थी. पुलिस ने भाई दरियाव सिंह की रिपोर्ट पर संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर ल‍िया है. शव को स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चुरी में रखवाया गया है. 

इनपुट-झालावाड़ से फ‍िरोज अहमद खान की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement