लिव इन में रही पुलिस कांस्टेबल अब वीडियो से कर रही ब्लैकमेल, कोर्ट पहुंचा टीचर

धौलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने खुद को महिला पुलिसकर्मी से बचाने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई है. पीड़ित शिक्षक ने अलवर जिले की महिला पुलिसकर्मी पर परेशान करने, रुपये हड़पने, मानसिक यातना देने के साथ फर्जी मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
महिला पुलिसकर्मी से बचने के लिए शिक्षक ने कोर्ट में लगाई गुहार महिला पुलिसकर्मी से बचने के लिए शिक्षक ने कोर्ट में लगाई गुहार

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शिक्षक
  • महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ ब्लैकमेल करने आरोप लगया
  • पीड़ित शिक्षक ने एसीजेएम कोर्ट इस्तगासा दायर की
  • शिक्षक और महिला पुलिसकर्मी लिव-इन में रह रहे थे

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने खुद को महिला पुलिसकर्मी से बचाने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई है. पीड़ित शिक्षक ने अलवर जिले की महिला पुलिसकर्मी पर परेशान करने, रुपये हड़पने, मानसिक यातना देने के साथ फर्जी मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि शिक्षक एक बार महिला पुलिसकर्मी के कारण जेल भी जा चुका है. यह पूरा मामला लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ा हुआ. 

Advertisement

इस मामले पर शिक्षक का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी अब उसे किसी भी तरह से प्रताड़ित न कर सके. इसलिए उसे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा है. पीड़ित शिक्षक ने एसीजेएम कोर्ट से एक इस्तगासा (परिवाद) दायर किया है. जिसे लेकर न्यायालय ने संज्ञान लिया है.  

महिला पुलिसकर्मी से प्रताड़ित होकर कोर्ट पहुंचा शिक्षक 

पीड़ित सरकारी शिक्षक ने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के एक थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ वो पहले लिव इन रिलेशनशिप रह रहा था. कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि महिला पुलिसकर्मी कई गलत कामों में शामिल है. जिसके बाद उसने महिला के साथ संबंध तोड़ दिए. इस बात का बदला लेने के लिए महिला पुलिसकर्मी उसे लगातार परेशान करने लगी.

महिला पुलिसकर्मी ने शिक्षक को कई फर्जी मुकदमों में फंसाया 

महिला पुलिसकर्मी ने उसे कई फर्जी मुकदमों में फंसाया. शिक्षक का कहना है कि डरकर उसने महिला को पांच लाख रुपये भी दिए. फिर ज्यादा पैसों की डिमांड करने लगी. न देने पर उसे फर्जी मामले में फंसा दिया. जिसके कारण उसे 15 दिन जेल में भी रहना पड़ा. पीड़ित शिक्षक का आरोप है कि महिला का पूरा परिवार कई तरह की जालसाजी में शामिल है और अब भी उसे लगातार परेशान किया जा रहा है. उसने अलवर जिले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो वहां भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. 

Advertisement

शिक्षक ने महिला पुलिकर्मी के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दायर की

पीड़ित शिक्षक ने एसीजेएम कोर्ट इस्तगासा दायर की है. न्यायालय ने महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ धारा 504 और 506 आईपीसी में संज्ञान लिया हैं और महिला की पेश होने के लिए आदेश दिए हैं. ऐसे में अब यहां आकर महिला पुलिसकर्मी को अपनी जमानत करानी होगी. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी पिछले पांच साल से ब्लैकमेल कर रही हैं. उसने इस संबंध में उसके विभाग को कई बार शिकायत की हैं, लेकिन उसके खिलाफ कोई भी पुख्ता कार्रवाई नहीं हुई.

महिला पुलिसकर्मी 5 सालों से कर रही ब्लैकमेल  

पीड़ित शिक्षक का कहना है कि महिला पांच लाख रुपये ऐंठ चुकी हैं. अब उसके घरवाले दबाव बनाते हैं कि 20 लाख रुपये दो और महिला 35 लाख रुपये मांगती हैं. इसके बाद उसने विद्यालय में आकर बदतमीजी की, लगातार अश्लील मेसेज और वीडियो भेजे. इसके बाद उसने बाड़ी न्यायालय में एक परिवाद दिया था. इसका न्यायालय ने संज्ञान लेकर महिला पुलिस कर्मी को तलब किया है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement