बिहार: शादी की रस्म निभा रही महिलाओं को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, चार की मौत

Saran Road Accident: छपरा के मशरक में बड़ी संख्‍या में महिलाएं शादी की रस्‍म निभा रही थीं, तभी अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्‍हें रौंद दिया. इस हादसे में 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

आलोक कुमार जायसवाल

  • छपरा,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • शादी की रस्‍म निभा रही महिलाओं को ट्रक ने रौंदा
  • 4 महिलाओं की मौके पर मौत, 4 अन्य लोग घायल
  • ट्रक चालक मौके से फरार, जांच में जुटी छपरा पुलिस

बिहार के सारण जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. यहां शादी समारोह के दौरान रस्‍म निभा रही महिलाओं के झुंड में एक अनियंत्रित ट्रक घुस आया और कई महिलाओं को कुचल दिया. घटना मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा की है. इस सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

Advertisement

भीषण सड़क दुर्घटना के बाद पल भर में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. देखते ही देखते घटनास्‍थल पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में घायल महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए छपरा के सदर अस्‍पताल रेफर कर दिया. भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए. दूसरी तरफ, ट्रक ड्राइवर घटनास्‍थल से फरार हो गया.

हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान
हादसे में मारी गई मह‍िलाओं की पहचान दुमदुमा गांव निवासी 50 वर्षीय सैरूल बीबी, 45 वर्षीय नजमा बीबी और बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी 50 वर्षीय सैशा बेगम के रूप में कई गई है. वहीं, घायलों की पहचान 50 वर्षीय खैरा बीबी, 40 वर्षीय नूरजहां खातून, 35 वर्षीय मनाजा खातून, 50 वर्षीय हसमुद्दीन उर्फ भोला मियां और गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी 35 वर्षीय शाहजहां खातून के रूप में हुई.

Advertisement

सीवान की तरफ से आ रहा था ट्रक
घटना में घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग लुकमान हुसैन के बेटे की शादी में पचरौड़ के टीकमगढ़ बारात लेकर गए थे. बारात जाने के बाद रात में घर की महिलाएं डोमकच (वैवाहिक रस्म) कर रही थीं. उसी दौरान एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक सिवान की तरफ से मशरक आ रहा था. ट्रक ने महिलाओं के झुंड को जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है. और मामले की अच्छे से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement