समस्तीपुर: दबंगों ने युवक को पहले बेरहमी से पीटा, फिर घसीटते हुए ले गए, Video वायरल

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में दबंगों ने एक युवक की बुरी तरह से पिटाई की और फिर उसे सड़क पर घसीटते हुए ले गए. इस घटना में 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कुछ दंबगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की और उसे सड़क पर घसीटा. वारदात के बाद पीड़ित युवक के भाई ने 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

यह घटना समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है. किसी बात पर हुई कहासुनी के बाद आरोपियों ने सरेआम युवक की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे सड़क पर घसीटते हुए ले गए. वह दर्द से चिल्ला रहा था, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.

Advertisement

स्थानीय लोग बस देखते रहे. सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना मंगलवार (26 जुलाई) की बताई जा रही है. युवक को अधमरा अवस्था में छोड़कर बदमाश फरार हो गए.

घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ित युवक के भाई ने दलसिंहसराय थाने में शिवम चौधरी, शिवम झा, रौशन कुमार और मनोरंजन सहित 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement