Farrukhabad: सपा नेता के अवैध बारात घर पर चला बुलडोजर, सरकारी तालाब की जमीन कब्जा मुक्त

UP News: यूपी के Farrukhabad में सपा नेता के अवैध बारात घर पर बुलडोजर चला है. यह बारात घर सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जा करने बनाया गया था.

Advertisement
सपा नेता के बारात घर पर चला बुलडोजर सपा नेता के बारात घर पर चला बुलडोजर

फिरोज़ खान

  • फर्रुखाबाद,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST
  • सपा नेता के अवैध बारात घर पर चला बुलडोजर
  • प्रशासन ने मुक्त कराई सरकारी तालाब की जमीन

UP Politics News: योगी सरकार 2.0 में अवैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील के कंपिल नगर में शनिवार को समाजवादी पार्टी नेता के अवैध बारात घर पर बुलडोजर चला है. यह बारात घर सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था. जिसे जिला प्रशासन ने न्यायिक प्रक्रिया के तहत जमींदोज कर दिया.

दरअसल, कायमगंज तहसील के कंपिल नगर पंचायत क्षेत्र के निकट पट्टी मदारी गांव के सरकारी तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर कंपिल नगर पंचायत अध्यक्ष सपा नेता उदय पाल यादव ने बारात घर बना दिया था. बीते साल 2018 में सपा नेता उदय पाल सिंह यादव को नोटिस देकर न्यायिक प्रक्रिया जारी थी. कोर्ट ने सपा नेता उदय के बारात घर को सरकारी जमीन पर बना पाया. 

Advertisement

बीते एक सप्ताह पहले सपा नेता उदय पाल सिंह यादव को नोटिस देकर अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. लेकिन उन्होंने नोटिस को नजरअंदाज कर दिया और अवैध निर्माण को नहीं हटाया. जिसके बाद शनिवार को जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रूप से बनाए गए बारात घर को बुलडोजर से गिराकर सरकारी तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराया. 

अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और स्थानीय लोग मौजूद रहे. सपा नेता उदय पाल यादव कंपिल नगर पंचायत चेयरमैन है. सपा नेता उदय पाल सिंह यादव की ओर से अवैध रूप से बनाए गए बारात घर का अतिक्रमण को हटाए जाने के बारे में उप जिलाधिकारी ने बताया कि यह पट्टी मदारी गांव के सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया था जिसको न्यायिक प्रक्रिया के तहत अतिक्रमण हटाया गया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement