बिहार: आरपीएफ जवान पर पत्नी की हत्या का आरोप, थाने में किया सरेंडर

मृतका की मां सुभद्रा देवी की मानें तो डेढ़-दो वर्ष पूर्व उनकी बेटी साक्षी की शादी पंकज से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद तक उनकी बेटी का वैवाहिक जीवन ठीक ठाक चला, पर कुछ दिनों बाद से पंकज ने बेटी के साथ मार-पीट शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को मायके बुला लिया.

Advertisement
RPF जवान पर हत्या का आरोप (फाइल फोटो) RPF जवान पर हत्या का आरोप (फाइल फोटो)

गोविंद कुमार

  • मुंगेर,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • पत्नी की हत्या कर खुद को किया सरेंडर
  • RPF जवान पर महिला की हत्या का आरोप
  • सास ने कहा दामाद के थे अवैध संबंध

आरपीएफ जवान पर पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. मृतक महिला ने तीन दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था. इस घटना के बाद आरोपी जवान ने खुद को थाना में सरेंडर कर दिया है. यह पूरा मामला बिहार के मुंगेर जिला का है. मृतका की मां के मुताबिक दामाद का किसी और के साथ अवैध संबंध था. इस वजह से उनकी बेटी की हत्या कर दी गई. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के गले पर निशान मिले हैं. फिलहाल मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल कटघर निवासी आरपीएफ जवान पंकज कुमार पासवान ने अपनी पत्नी साक्षी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पंकज कुमार पासवान जमालपुर में आरपीएफ कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है. 

मृतका की मां सुभद्रा देवी की मानें तो डेढ़-दो वर्ष पूर्व उनकी बेटी साक्षी की शादी पंकज से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद तक उनकी बेटी का वैवाहिक जीवन ठीक ठाक चला, पर कुछ दिनों बाद से पंकज ने बेटी के साथ मार-पीट शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को मायके बुला लिया. पर पंकज ने जहर खाने का बहाना बनाकर साक्षी को अपने पास बुला लिया.

उन्होंने बताया कि यहां लाने के बाद फिर से उसके साथ मारपीट की जाने लगी. जिसपर मेरा बेटा, अपने बहनोई को समझाने गया तो पंकज ने उसे ही बेइज्जत कर दिया और हथियार लेकर उनके साथ मारपीट के लिए उतारू हो गया.

Advertisement

और पढ़ें- प्रेमिका को 'ऑनर किलिंग' से बचाने के लिए प्रेमी ने की आत्महत्या

वहीं इस मामले में अध्यक्ष कोतवाली मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मायके वालों की तरफ से बताया जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. दो साल पहले शादी हुई थी. दहेज़ का आरोप लगाया गया है. तीन दिन पहले एक बेटी हुई है जो डॉ अनिल ठाकुर के यहां भर्ती है. अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. गर्दन पर निशान है. निशान गोल प्रतीत हो रहा है. मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की जांच जारी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement