दिल्ली में महज एक रोटी के लिए चाकू से गोदकर शख्स को मार डाला

दिल्ली में महज एक रोटी के लिए शराबी ने रिक्शा चालक को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना करोलबाग की है. रिक्शा चालक ने आरोपी को पहले एक रोटी दी थी, लेकिन वो एक और रोटी मांग रहा था जिसको लेकर विवाद हुआ था.

Advertisement
आरोपी को पुलिस ने पकड़ा आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

दिल्ली में महज एक रोटी के लिए रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई. दरअसल, दिल्ली पुलिस को करोलबाग इलाके में 26 जुलाई को एक शख्स लहूलुहान मिला था, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. 

इस शख्स की पहचान मुन्ना के तौर पर हुई. मुन्ना को चाकू से गोदकर मारा गया था. आगरा का रहने वाला मुन्ना दिल्ली में रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था. हत्या के चश्मदीद के बयान के मुताबिक, मंगलवार (26 जुलाई) को रात करीब 10 बजे मुन्ना (रिक्शा चालक) अपने साथी के साथ विष्णु मंदिर मार्ग करोल बाग में खाना खाने आए थे और वहीं दोनों ने अपना रिक्शा खड़ा कर दिया. 

Advertisement

इसी दौरान नशे की हालत में एक व्यक्ति वहां आया और उसने खाना मांगा. मृतक ने उसे अपने खाने के पैकेट से एक रोटी दी, इसके बाद आरोपी ने फिर से एक और रोटी मांगी तो मृतक ने उसे देने से इनकार कर दिया.

आरोपी नशे की हालत में था, उसने चिल्लाना और गाली देना शुरू कर दिया. जब मृतक ने उसका विरोध किया, तो आरोपी ने लंबा नुकीला लोहे का चाकू जैसा हथियार निकाला और मृतक के पेट पर वार कर दिया. 

इसके बाद आरोपी संकरी गलियों से करोलबाग की तरफ भाग गया. चश्मदीदों ने करीब 400-500 मीटर उसका पीछा किया, लेकिन नाकाम रहे. वहां मौजूद लोग घायल रिक्शा चालक को ऑटो से आरएमएल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

करोल बाग एक व्यापारिक केंद्र है और बहुत सारे मजदूर और बेसहारा लोग सड़क किनारे पार्क में मौजूद थे. पुलिस ने सड़क किनारे और पार्क क्षेत्र में रहने वाले सभी मजदूरों और संदिग्धों का सत्यापन शुरू किया और गहन स्कैनिंग की गई. पुलिस की मेहनत रंग लाई.  

Advertisement

पुलिस टीम करोलबाग पहुंची और पार्क में सो रहे एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे लगातार पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी की पहचान फिरोज खान उर्फ ​​मन्नू (उम्र 26 साल) के रूप में हुई है

चश्मदीद के खुलासे और कबूलनामे के आधार पर हत्या के आरोपी फिरोज खान उर्फ ​​मन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया. अपराध में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement