MP: पत्नी को खेत में ले गया दिव्यांग पति, मौका देखते ही गड़ासे से हाथ-पैर काटा

दिव्यांग पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. पारिवारिक कलह में उसने अपनी पत्नी के हाथ-पैर को गड़ासे से काट डाला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
दिव्यांग पति ने पत्नी के हाथ-पैर काटे दिव्यांग पति ने पत्नी के हाथ-पैर काटे

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • गुजरात में नौकरी कर रही थी पत्नी
  • कुछ दिन के लिए गांव पर आई थी

मध्य प्रदेश के रीवा में एक दिव्यांग पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. पारिवारिक कलह में उसने अपनी पत्नी के हाथ-पैर को गड़ासे से काट डाला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पत्नी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मामला रीवा जिले रायपुर कर्चुलियान थाना के सेंदुरा गांव का है. पारिवारिक कलह में यहां एक दिव्यांग पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. रामकलेश कोरी ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी लल्ली कोरी के हाथ-पैर को गड़ासे से काट डाला. लल्ली गुजरात में रह कर नौकरी करती थी और कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटकर आई थी.

Advertisement

इसके बाद से घर में पारिवारिक कलह शुरू हो गई. रविवार को पति रामकलेश पत्नी लल्ली को खेत में ले गया था. अनहोनी से बेखबर लल्ली को रामकलेश की नियत पर कोई संदेह नहीं था, लेकिन आरोपी पति पहले से ही योजना बनाकर रखी थी. उसने गड़ासा छिपा रखा था और जैसे ही मौका मिला गड़ासे से ताबड़तोड़ वार करके पत्नी के हाथ पैर-काट डाले.

पत्नी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी पति एक हाथ से दिव्यांग है. उसने पत्नी के हाथ पैर पर क्यों हमला किया? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. पत्नी को गंभीर हालत में इलाज संजय गांधी हॉस्पिटल के सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने घायल महिला के हाथ-पैर जब्त कर हॉस्पिटल ले आयी और यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर हाथ-पैर जोड़ दिए. अब महिला की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने आरोपी पति पर 307 हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement