प्रेमिका के परिजनों ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला, मृत समझकर बेटे ने लगा ली फांसी

मध्य प्रदेश के भिंड जिले (MP Bhind) में एक युवक की प्रेमिका के परिजनों ने उसके पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए. पिता को मृत समझकर युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया. इसके बाद होश आने पर पिता ने पुलिस के पास जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने की जांच. (Photo: Aajtaj) घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने की जांच. (Photo: Aajtaj)

हेमंत शर्मा

  • भिंड,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • मध्यप्रदेश के भिंड जिले का मामला
  • घायल होकर बेहोश हो गया था मृतक का पिता

मध्य प्रदेश के भिंड (MP Bhind) के गोविंद नगर में एक युवक की प्रेमिका के परिजनों ने युवक के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे वह बेहोश हो गए. इसके बाद युवक ने पिता को मृत समझकर फांसी लगा ली. वहीं जब युवक के पिता को होश आया तो उसने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. मृतक के पिता ने थाने पहुंचकर बेटे की प्रेमिका के पिता पर हमला करने का आरोप लगाया. भिंड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भिंड के गोविंद नगर में रहने वाले राहुल गुप्ता का प्रेम प्रसंग पिछले कई सालों से पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता से चल रहा था. प्रेमिका शादीशुदा होने के बाद भी राहुल उसके संपर्क में था. दो दिन पहले प्रेमी ने प्रेमिका की ससुराल में जाकर उससे मुलाकात की. इसकी जानकारी प्रेमिका के पिता रविन्द्र भदौरिया को लगी तो वह शुक्रवार की दोपहर प्रेमी राहुल के घर जा पहुंचे.

राहुल घर पर नहीं मिला ताे गुस्साए रविन्द्र ने राहुल के परिजन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस घटना में राहुल के पिता को गंभीर चोट आई. वह बेहोश होकर गिर गए. राहुल जब घर वापस लौटा तो उसने पिता को मृत समझकर हादसे के लिए खुद को दोषी मान बैठा. इसके बाद राहुल ने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इसकी जानकारी होने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई.

Advertisement

इसके बाद होश आने पर मृतक राहुल के पिता रामदास ने खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस सीधे राहुल के घर पहुंची और शव को फंदे से उतारा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने पीड़ित रामदास की शिकायत पर आरोपी रविंद्र सिंह भदौरिया व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने मृतक राहुल की प्रेमिका व उसकी मां को हिरासत में ले लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement