MP: महिला क्लाइंट ने वकील पर लगाया रेप का आरोप, लड़ा था पीड़िता का तलाक केस

इंदौर में एक मुवक्किल ने अपने वकील पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी एडवोकेट के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में शुक्रवार केस दर्ज कर लिया है.  

Advertisement
वकील के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज वकील के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • वकील ने अपनी मुवक्किल से किया रेप
  • शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
  • तलाक केस के दौरान हुई थी जान पहचान

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मुवक्किल ने अपने वकील पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी एडवोकेट के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि पीड़िता आरोपी वकील को साल 2018 से जानती है और उसका तलाक का केस इसी वकील ने लड़ा था. आरोपी भी खुद को तलाकशुदा बताकर उस पर शादी का दबाव बनाता रहा. साल 2021 में आरोपी वकील ने अपनी मुवक्किल को इंदौर में कमरा किराये पर दिलाया और उसकी नौकरी लगवाई. फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 

शादी का झांसा देकर वकील ने कई बार किया रेप

जब पीड़िता ने आरोपी वकील पर शादी करने का दबाव डाला तो वो इनकार करने लगा. इस पर मजबूरन उसे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई. 

आरोपी वकील की तलाश में जुटी पुलिस  

Advertisement

वहीं इस मामले जांच अधिकारी अनुराधा शर्मा ने बताया कि माहिला थाने में एक रेप की शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो एक वकील को साल 2018 से जानती थी. उसके पति के खिलाफ तलाक का एक केस चल रहा था. उस दौरान महिला की वकील से जान पहचान हुई थी. आरोपी ने महिला को बोला की 'मैं भी तलाकशुदा हूं मैं तुमसे शादी करूंगा'. लेकिन उस समय फरयादी ने मना कर दिया उसके बाद भी वो महिला को बार बार शादी के लिए बोलता रहा.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी  

आरोपी वकील ने साल 2021 में फरयादी को इंदौर बुलाया कि तुम यहीं पर रहो और नौकरी करो. फिर उसे यहां पर एक किराये का कमरा दिलाया. फिर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. जब फरयादी ने इसका विरोध किया तो वकील ने कहा कि वो उससे शादी करेगा. ऐसा बोल बोलकर उसे विश्वास में लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस बात से परेशान हो कर फरियादी द्वारा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके शादी करने से इनकार कर दिया गया

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement