UP: 13 साल की लड़की का अपहरण के बाद रेप और हत्या, आरोपी ड्राइवर अरेस्ट

बहराइच में एक 13 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण और रेप के बाद उसकी हत्या काम मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की के घर पर ड्राइवर की नौकरी करता था.

Advertisement

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • 13 साल की लड़की के साथ रेप और हत्या
  • पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक 13 साल की लड़की के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने 12 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक बच्ची के घर पर ड्राइवर का काम करता था. बच्ची को घर पर अकेले जाता देख उसका अपहरण किया. फिर उसके साथ दरिंदगी कर हत्या कर दी. 

Advertisement

13 साल की लड़की के साथ रेप और हत्या 

बता दें, बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 11 अप्रैल 2021 को पिता की दुकान से वापस अपने घर आ रही 13 साल की लड़की का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी और हत्या करने के बाद शव को तालाब के किनारे फेंक दिया गया था.  इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था, मंडल के डीआईजी व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. 

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट किया

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के लोगों के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट व हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस की कई टीमों को घटना की जांच में लगाया था. इस मामले को  पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मृतक बच्ची के घर पर ड्राइवर का काम करता था पुलिस ने बताया कि उसने घटना में शामिल होने की बात भी कबूल की है. 

Advertisement

वहीं इस मामले में बहराइच की एसपी सुजाता सिंह ने बताया की रेहुआ खास गांव में एक नाबालिग बच्ची का शव मिला है.  पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया.  शक और सुबूतों के आधार पर फूलचंद नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement