राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा सहित छह आरोपियों के घर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मंगलवार रात कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. पुलिस ने मनोज धामा के घर बेहटा हाजीपुर कॉलोनी में डूगडूगी बजवाकर एक माह में कोर्ट नहीं पहुंचने पर संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने 2019 में नगरपालिका परिषद के पूर्व भाजपा चेयरमैन मनोज धामा और उनके पांच अन्य साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मनोज धामा, शोभित मलिक, दीपक धामा, सतेंद्र चौहान, विकास पवार और राहुल धामा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. तभी से पुलिस आरोपियों के घर दबिश दे रही थी, लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट ने मंगलवार को 82 की कार्रवाई के आदेश दिए थे.
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने बेहटा हाजीपुर कॉलोनी स्थित आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी बजवाई है. इस दौरान वहां ऐलान किया गया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे मनोज धामा और उनके सभी साथी एक माह के अंदर कोर्ट में सरेंडर कर दे. नहीं तो सभी आरोपियों के घर की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
तनसीम हैदर