प्रेमी के साथ भागी महिला, तीन बच्चों को रोता-बिलखता देख फिर लौटी घर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, लेकिन कुछ लोगों के समझाने के बाद बदहवास अवस्था में घूम रहे अपने बच्चों को देखकर मां का दिल पसीज गया. उसने अपने प्रेमी को छोड़कर अपने पति और तीनों बच्चों का दामन थाम लिया.

Advertisement
तीनों बच्चों के साथ मां तीनों बच्चों के साथ मां

आमिर खान

  • रामपुर,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में मां की ममता के आगे प्रेमी का प्यार फींका पड़ गया. दरअसल, एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, लेकिन कुछ लोगों के समझाने के बाद बदहवास अवस्था में घूम रहे अपने बच्चों को देखकर मां का दिल पसीज गया. उसने अपने प्रेमी को छोड़कर अपने पति और तीनों बच्चों का दामन थाम लिया.

Advertisement

रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती 4 दिन पहले अपने 3 बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. मां के गायब होने के बाद बच्चे बदहवास हो उठे और उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर मां को काफी तलाशने की कोशिश की, लेकिन कहीं पर भी अता-पता नहीं लग सका.

फिर गांव के कुछ लोगों ने इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष राहुल कुमार गंगवार को बताया. पुलिस ने भी मां को बच्चों से मिलाने का प्रयास किया और फिर जब विवाहिता को उसके पति और बच्चों के सामने लाया गया तो उसका दिल नहीं पसीजा फिर अगले ही क्षण कुछ ऐसा हुआ कि बच्चे रोते बिलखते हुए अपनी मां के पैरों से लिपट गए.

जिसका परिणाम यह हुआ कि इस बार बच्चों की ममता मां के दिल में जाग उठी और उसने अपने प्रेमी को नकारते हुए पति और बच्चों के साथ जाने का फैसला ले लिया. दिल को छू लेने वाली इस घटना ने सबके चेहरों पर खुशी ला दी और वही थानाध्यक्ष के सराहनीय प्रयासों की भी जमकर आसपास में चर्चा होने लगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement