राजस्थान: शादी के बाद पति को बताई 'लाल बाबाजी' की करतूत, उड़े होश

पीड़िता का कहना है कि अब शादी के बाद जब उसे शारीरिक परेशानियों से जूझना पड़ा तो उसने अपने पति को आपबीती सुनाई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
  • बाड़मेर जिले का है मामला

बाड़मेर जिले के महिला थाने में एक युवती ने एक तथाकथित तांत्रिक पर रेप करने का मामला दर्ज करवाया है. युवती का आरोप है कि तांत्रिक को खुश करने के लिए चाचा और चाची मुझे तांत्रिक के पास भेज देते थे. इसके बाद तांत्रिक मेरे साथ जबरदस्ती करता था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि तांत्रिक और मेरे चाचा-चाची ने कई बार मेरा अबॉर्शन भी कराया है. फिलहाल, पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. 

Advertisement

पीड़ित का आरोप है कि उसके चाचा-चाची ने लाल बाबाजी नाम के व्यक्ति से उसका कई बार शारीरिक शोषण करवाया और उसका गर्भपात भी करवाया. पीड़िता के अनुसार, शादी से पूर्व उसके चाचा-चाची उसे अपने घर बुलाया करते थे. जहां लाल बाबाजी नाम का व्यक्ति भी आया-जाया करता था. इस दौरान वह मेरे साथ रेप करता था. साथ ही घटनाक्रम के बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. 

पीड़िता का कहना है कि अब शादी के बाद जब उसे शारीरिक परेशानियों से जूझना पड़ा तो उसने अपने पति को आपबीती सुनाई. इसके बाद महिला थाने में तथाकथित तांत्रिक और चाचा-चाची के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उधर, पूरे प्रकरण को लेकर महिला थाना के सब इंस्पेक्टर किशनलाल ने बताया कि एक विवाहिता ने अपने चाचा-चाची और तांत्रिक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement