राजस्थान: शादी से इनकार पर लड़की ने खाया जहर, युवक पर रेप का आरोप

ये मामला पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर के इलाके का है. जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले युवक इमरान ने एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा को पहले प्यार के झांसे में फंसाया फिर एक साल में 8 बार दरिंदगी की.

Advertisement
(प्रतिकात्मक फोटो) (प्रतिकात्मक फोटो)

भारत भूषण जोशी

  • पाली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST
  • पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
  • नाबालिग छात्रा से 8 बार रेप का आरोप
  • मामला पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र का

राजस्थान के पाली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्यार का झांसा देकर नाबालिग छात्रा का 8 बार रेप किया. इसके बाद जब लड़की ने युवक से शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया. इस बात से हताश होकर लड़की ने जहर खा लिया. लड़की के जहर खाने के बाद परिजनों को मामले की जानकारी प्राप्त हुई. 

Advertisement

दरअसल, ये मामला पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर के इलाके का है. जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले युवक इमरान ने एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा को पहले प्यार के झांसे में फंसाया फिर एक साल में 8 बार दरिंदगी की. इसके बाद लड़की ने 19 मार्च को जहर खाकर खुदकुशी करने के प्रयास किया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. दूसरी तरफ आसपास के लोगों में भी इस मामले को लेकर विरोध दिखा है. 

बताया जा रहा है कि आत्महत्या के प्रयास से पहले पीड़िता ने आरोपी इमरान मोहम्मद को वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने के बारे में भी बताया था. आरोप है कि आरोपी ने वीडियो कॉल पर ही आत्महत्या करने के लिए उकसाया. इस मामले की भनक लगते ही परिजनों ने सिरियारी थाने में मामला दर्ज करवाया है. परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को आरोपी ने शुरुआत में धमकी दी थी कि मुझसे बात नहीं की तो जान दे दूंगा.

Advertisement

पीड़िता का कहना है कि आरोपी वीडियो कॉलिंग कर प्यार के नाम पर धमकी देता था. वह कहता था कि मुझसे बात नहीं की तो वह जान दे देगा. आरोप है कि पिछले एक से वर्ष से डरा धमकाकर 8 बार दुष्कर्म किया. आरोपी की करतूतों और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग ने जहर पी लिया. परिवार का आरोप है कि आरोपी इमरान ने इस नाबालिग से पहले भी कई बच्चों की जिंदगी बर्बाद की है लेकिन लोक लाज के डर से उन बच्चियों के परिवार वाले सामने नहीं आए. लेकिन इस नाबालिग बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए इस दरिंदे की असलियत सबके सामने लाई. 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने आत्महत्या के प्रयास से पहले आरोपी इमरान मोहम्मद को वीडियो कॉल भी किया था और उससे शादी करने की मिन्नतें भी की थीं. लेकिन आरोपी ने उसे यह कहकर झटका दिया कि मेरा तो यही काम है. पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि आरोपी का कई लड़कियों से संबंध है. एक अन्य लड़की को दो बार गर्भपात भी कराना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement