राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर लगे बलात्कार के आरोप की जांच अब दिल्ली पुलिस करने वाली है. दिल्ली पुलिस के नॉर्थ जिले के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि रेप की वारदात का होना सदर बाजार इलाके में आता है, लिहाजा पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है.
रोहित जोशी के खिलाफ एफ आई आर 376 377 328 366 312 506 और 509 आईपीसी के तहत दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने लड़की की काउंसलिंग भी करवाई है और मेडिकल एग्जामिनेशन बाड़ा हिंदू राव हॉस्पिटल में कराया गया है जिसके बाद बलात्कार से जुड़े हुए नमूने सुरक्षित कर लिए गए हैं.
पुलिस ने बताया है कि लड़की 2020 में सोशल मीडिया के ज़रिए रोहित जोशी के संपर्क में आई थी. 8 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर में रोहित जोशी लड़की को अपने साथ ले गया था और फिर उसकी ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलकार उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाया गया.
पीड़ित लड़की के मुताबिक रोहित जोशी ने जयपुर में भी उसके साथ रेप किया था. पहले भी कई मौकों पर उसने पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया था. अब इस मामले में रोहित जोशी के पिता मंत्री महेश जोशी का सिर्फ इतन कहना है कि वे पूरे जीवन सत्य और न्याय की राह पर चले हैं. उन्हें इस मामले में सिर्फ उतनी ही जानकारी है जो सोशल मीडिया के जरिए किसी दूसरे के पास है. उनकी नजरों में पुलिस जांच कर रही है और सच्चाई का पता जल्द चल जाएगा.
महेश जोशी की बात करें तो वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी करीबी माने जाते हैं. इस समय मंत्री होने के अलावा वे राज्य विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक के पद पर भी आसीन हैं.
तनसीम हैदर