राजस्थान: फूफा-भतीजी को हुआ प्यार, घरवाले नहीं माने तो दोनों ने दी जान

ऐसा माना जाता है कि दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे. लेकिन रिश्तो में परिवार आड़े आ रहा था. इसलिए दोनों ने अपनी जिंदगी समाप्त कर दी. ढाणी से 2 किलोमीटर दूर जाकर पेड़ से लटक कर एक ही फंदे से दोनों ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement
फंदे से लटकर दी जान (सांकेतिक फोटो) फंदे से लटकर दी जान (सांकेतिक फोटो)

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • फूफा-भतीजी को एक दूसरे से था प्यार
  • रिश्तेदारों को इस संबंध से था ऐतराज

राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना के जुम्मा फकीर की बस्ती में एक लड़के और नाबालिग लड़की ने पेड़ से लटककर जान दे दी. दोनों का रिश्ता फूफा और भतीजी का था. ऐसा माना जाता है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन परिवार इससे खफा था. इसलिए दोनों ने अपनी जिंदगी समाप्त कर दी. ढाणी से 2 किलोमीटर दूर जाकर पेड़ से लटक कर एक ही फंदे से दोनों ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने कहा, 'पुलिस को सूचना मिली कि जुम्मा फकीर बस्ती में पेड़ से लटककर लड़का-लड़की ने आत्महत्या की है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गडरा के सरकारी अस्पताल में लाया गया है. प्रथम दृष्टया दोनों में प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. रिश्ते में दोनों फूफा और भतीजी लगते हैं. लड़के का नाम चांद आराम उम्र 24 साल बताई जा रही है. वहीं लड़की नाबालिग बताई जा रही है.'

और पढ़ें- कैमरे में कैद हुआ खूनी संघर्ष, पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ व‍िवाद

बताया गया है कि चांद राम अपनी नाबालिग भतीजी को लेकर घर से भाग गया था. बाद में परिजन नाबालिग को इधर-उधर तलाशते रहे. लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला. बाद में गांव वालों ने दोनों को पेड़ से लटका हुआ देखा और इस बात की सूचना परिवार को दी. जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे.

Advertisement

ऐसा बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग से दोनों परिवार के लोग नाखुश थे और इसी बात से दोनों खफा थे. इसी वजह से दोनों ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह के अनुसार बाड़मेर जिले में पिछले कुछ दिनों से नजदीकी रिश्तेदारों के प्रेम प्रसंग के मामलों की वजह से आत्महत्या की घटना में एकाएक इजाफा हो गया है. जिसने पुलिस की चिंता को और बढ़ा दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement