राजस्थानः CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव पर धोखाधड़ी का आरोप, ये है मामला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत पर धोखाधड़ी का आरोप है. हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है. लेकिन अब सूबे में भाजपा ने सीएम गहलोत से इस केस में स्पष्टीकरण मांगा है.

Advertisement
सीएम अशोक गहलोत और वैभव गहलोत (फाइल फोटो) सीएम अशोक गहलोत और वैभव गहलोत (फाइल फोटो)

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST
  • वैभव गहलोत ने किया आरोपों का खंडन
  • नासिक के व्यक्ति ने दर्ज कराई थी FIR

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. राज्य के पर्यटन विभाग की एक परियोजना के लिए टेंडर स्वीकृत करने एवज में उन पर धोखाधड़ी का आरोप है. बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक में 17 मार्च को वैभव गहलोत और गुजरात कांग्रेस कार्यकर्ता सचिन पुरुषोत्तम वलेरा सहित 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

Advertisement

वैभव गहलोत ने उन पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. लेकिन राजस्थान भाजपा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि शिकायतकर्ता सुशील भालचंद्र पाटिल ने आरोप लगाया है कि खुद को मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे का करीबी बताने वाले वलेरा ने राजस्थान सरकार से ठेका दिलाने का झांसा देकर उनसे 6.80 करोड़ रुपये ठग लिए.

वैभव गहलोत ने कही ये बात

राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर इस तरह के और आरोप सामने आएंगे. वैभव ने ट्वीट किया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, न ही उस मामले से कोई संबंध है, जिसमें मेरा नाम घसीटा गया है. हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, झूठे आरोप और जोड़-तोड़ की कहानियां सामने आएंगी.

Advertisement

मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है, मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मेरा इस सब से कोई सम्बन्ध नहीं है। हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड बातें सामने आएंगी।

— Vaibhav Gehlot (@VaibhavGehlot80) March 19, 2022

गजेंद्र शेखावत ने किया हमला

इस बीच बीजेपी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सफाई की मांग कर रही है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया कि यह देखना होगा कि क्या सीएम साहब (अशोक गहलोत) अपने बेटे को बचाने के लिए हमेशा की तरह पूरी सरकार को लाइन में लगा देंगे या सच बता देंगे!”

प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना

एक मराठी समाचार चैनल की वीडियो क्लिप का हवाला देते हुए, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी इस मामले पर मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा. पूनिया ने ट्वीट किया कि 'इस मराठी समाचार में मुख्यमंत्री के बेटे का नाम सुना जा रहा है, माननीय मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए. राजस्थान के लोग केवल सच्चाई जानना चाहते हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement