राजस्थान: पुलिस थाने में दो गुटों में चले लाठियां और पत्थर, 8 महिलाएं गिरफ्तार

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना परिसर के अंदर ही दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर लाठियां और पत्थर चले. इसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. इस लाठी भाटा जंग में कोटड़ी थाना पुलिस ने 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
 पुलिस थाने के अंदर दो गुटों में चले लाठियां और पत्थर. पुलिस थाने के अंदर दो गुटों में चले लाठियां और पत्थर.

aajtak.in

  • भीलवाड़ा,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • विवाद में एक महिला सहित दो लोग हुए घायल
  • शुरुआत में मांगीलाल और राजू सांसी में हुआ था झगड़ा

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब थाना परिसर के अंदर ही दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर लाठियां और पत्थर चले. इसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. इस लाठी भाटा जंग में कोटड़ी थाना पुलिस ने 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

कोटडी थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि सांसी समाज के दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया था. इसमें कोटडी कस्बे के रहने वाले मांगीलाल सांसी और माण्डल के राजू सांसी आपस में मारपीट करने लगे. मारपीट में दोनों के सिर में चोट आई.

Advertisement

इनकी आपस की मारपीट की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल सतपाल इन्हें मेडिकल मुआयने के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों गुटों की महिलाएं पहले थाने के बाहर आकर हल्ला मचाने लगी और बाद में, थाना परिसर में आपस में लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया.  

कोटडी थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि झगड़े में मांगीलाल और राजू सांसी पहले घायल हो गए थे. इसके बाद थाने में हुए लाठी भाटा जंग में मांगूडा और प्रियंका घायल हुई हैं. थाने में उपद्रव मचाने के आरोप में 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है. 

(इनपुट-प्रमोद तिवारी)

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement