सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी UAE फरार, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ ​​'कमल कौर भाभी' की हत्या का मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरून वारदात के कुछ ही घंटों बाद ही यूएई भाग गया. भटिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि पुलिस ने उसके खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. मेहरून एक स्वयंभू सिख कट्टरपंथी नेता है.

Advertisement
 मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरून वारदात के कुछ घंटों के बाद फरार हो गया. मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरून वारदात के कुछ घंटों के बाद फरार हो गया.

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ ​​'कमल कौर भाभी' की हत्या का मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरून वारदात के कुछ ही घंटों बाद ही यूएई भाग गया. भटिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि पुलिस ने उसके खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. मेहरून एक स्वयंभू सिख कट्टरपंथी नेता है. उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, "विभिन्न पुलिस टीमें पहले से ही छापेमारी करके अमृतपाल की तलाश कर रही थीं. शनिवार को हमने लुकआउट सर्कुलर जारी किया. जब हमें उसका पासपोर्ट विवरण मिला और उसके यात्रा रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि वह बठिंडा में हत्या के कुछ ही घंटों बाद शाम को अमृतसर से यूएई भाग गया था. उसके निर्वासन के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.''

पंजाब पुलिस ने यूएई में अपने समकक्ष अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि अमृतपाल सिंह मेहरून हत्या के मामले में वांछित है. दो दिन पहले कंचन कुमारी की हत्या के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. कंचन बठिंडा में एक पार्किंग में एक लावारिस कार में मृत पाई गई थी. दोनों आरोपियों से पूछताछ से पता चला है कि हत्या की साजिश में दो और आरोपी शामिल हैं. 

Advertisement

एसएसपी ने कहा कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. मोगा के जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारन के निमरतजीत सिंह (21) को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया.  लुधियाना की लक्ष्मण कॉलोनी की रहने वाली कंचन कुमारी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. वो इंस्टाग्राम पर 'कमल कौर भाभी' के नाम से जानी जाती थी. उनके 384000 फॉलोअर्स हैं.

वो 'फनी भाभी टीवी' नामक एक यूट्यूब चैनल भी संचालित करती थी, जिसके 236000 सब्सक्राइबर थे. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कंचन की हत्या अनैतिक और अश्लील सामग्री अपलोड करने के कारण की थी. उनका कहना है कि उस सामाग्री से उनके समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा था. आरोपियों ने कट्टरपंथी नेता मेहरून की अगुवाई में इस वारदात को अंजाम दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement