Prayagraj: दिनदहाड़े दो दुकानों में फिल्मी स्टाइल में लूट, नकाब पहनकर आए थे बदमाश, Video

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिनदहाड़े ही लूट की वारदात हुई है. फिल्मी स्टाइल में नकाबपोश बदमाश दो दुकानों में घुसे और तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं.

Advertisement
दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देते बदमाश दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देते बदमाश

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम देने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला प्रयागराज के कर्नलगंज थाने इलाके का है, जहां पर नकाबपोश बदमाशों ने दो दुकानों में लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. 

नकाबपोशों ने पहले एक दुकान से 5000 रुपये की लूट की. उसके बाद एक सरिया व्यापारी की दुकान में छह लाख की लूट की और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. फिलहाल घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की तफ्तीश में जुट गए हैं. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम को लगाया गया है.

Advertisement

कटरा के दो दुकानों में लूट की वारदात

प्रयागराज के कटरा इलाके में उस समय अफरा तफरी और हड़कंप सा मच गया, जब नकाबपोश बदमाशों ने दो दुकानों में लूट की घटना को अंजाम दे दिया. लूट करने वाले बदमाशों ने पहले एक दुकान से 5000 की लूट की, फिर पास में ही मौजूद प्रयागराज के बड़े व्यापारियों के नाम में शुमार सरिया की दुकान पर छह लाख की लूट कर मौके से फरार हो गये.

जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश तमंचा को लहराते हुए नौ दो ग्यारह हो गए. प्रयागराज कटरा इलाके में लोहा व्यापारी आरपी गुप्ता और उनके भाई ललित मोहन की दुकान से नकाबपोश बदमाशों ने 6 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की तफ्तीश में जुट गए.

Advertisement

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों ने दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. हम लोग जल्दी घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे. वहीं घटना के बाद प्रयागराज कटरा के व्यापारियों में रोष है. पुलिस के आला अधिकारी घटना के जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement