UP: रची जा रही थी विधायक की हत्या की साजिश, दो गिरफ्तार, पूर्व MLA का नाम आया सामने

भदोही के ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को एक वीडियो मिला था जिसमें विधायक को रास्ते से हटाने की बात की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व एमएलए और बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ भी FIR दर्ज की है.

Advertisement
निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे को मारने की रजी जा रही थी साजिश निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे को मारने की रजी जा रही थी साजिश

aajtak.in

  • भदोही,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST
  • निषाद पार्टी के विधायक को मारने की साजिश
  • वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

भदोही के ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे की हत्या की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्रा सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ज्ञानपुर विधायक की हत्या की साजिश रचते हुए दो लोगों का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Advertisement

बता दें कि विपुल दुबे ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक हैं और इस विधानसभा चुनाव में चार बार विधायक रहे बाहुबली नेता विजय मिश्रा को हराकर जीत दर्ज की थी. शनिवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमे दो शख्स यह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि उन्हें पैसे की आवश्यकता है, वो विधायक को रास्ते से हटा देंगे उसके बाद ही यहां चुनाव हो पाएगा.

वीडियो की जांच करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपी सद्दाम और सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा, बेटी रीमा पांडेय, भतीजा मनीष मिश्रा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक वीडियो को लेकर राजकमल तिवारी ने पुलिस में शिकायत की थी कि सद्दाम और सोनू तिवारी उसके पास आये और कहने लगे कि रामलली और रीमा ने उन्हें यहां भेजा है, अगर पैसे मिल जाय तो वो ज्ञानपुर विधायक को रास्ते से हटा देंगे.

Advertisement

आरोप है कि जेल में बंद विजय मिश्रा की जब पेशी होती थी तब दोनों आरोपी सद्दाम और सोनू विजय मिश्रा से मिलकर योजना बनाते थे. राजकमल ने उस बातचीत का वीडियो रिकार्ड कर लिया था.

गौरतलब है कि राजकमल के पिता कृष्णमोहन तिवारी ने विजय मिश्रा पर सम्पत्ति और फर्म पर कब्जा करने का मामला पहले ही थाने में दर्ज करा रखा है. 

वहीं इस मामले को लेकर भदोही के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा,  'एक वीडियो संज्ञान में आया था, उसमें कुछ लोग ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे को रास्ते से हटाने की साजिश से संबंधित बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो का पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गहन जांच और छानबीन की और उसके आधार पर दो आरोपियों सद्दाम और सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.'

इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 386, 115, 120बी, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें विजय मिश्रा और उनका परिवार भी शामिल है. (इनपुट - महेश जयसवाल)

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement