Gurugram: बंदूक की नोक पर महिला से लूटपाट के आरोप में कैब ड्राइवर गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला यात्री से बंदूक की नोक पर लूटपाट करने के आरोप में एक कैब चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित महिला से 55 हजार रुपए की लूट की थी. उससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए थे. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला यात्री से बंदूक की नोक पर लूटपाट. (Meta AI Image) गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला यात्री से बंदूक की नोक पर लूटपाट. (Meta AI Image)

aajtak.in

  • गुरुग्राम ,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला यात्री से बंदूक की नोक पर लूटपाट करने के आरोप में एक कैब चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित महिला से 55 हजार रुपए की लूट की थी. उससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए थे. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने 29 नवंबर को गुरुग्राम सेक्टर 86 में हाउसिंग सोसाइटी, एयरिया मॉल से माइक्रोटेक ग्रीनबर्ग के लिए कैब बुक की थी. कैब जैसे ही सेक्टर 83 में पहुंची, ड्राइवर ने उस पर बंदूक तान दी. उससे उसके मोबाइल फोन से 55000 रुपए ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया. उसका बैग छीनकर फरार हो गया. 

पुलिस ने रविवार को खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वो गुरुग्राम के बढ़ा गांव में किराए पर रहता है. गिरफ्तारी के बाद उसे एक स्थानीय अदालत में सोमवार को पेश किया गया. वहां अदालत ने उसको एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. आरोपी से पूछताछ के बाद पैसे की बरामदगी की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

बताते चलें कि पिछले महीने गुरुग्राम में स्थानीय अदालत ने साल 2019 में एक यात्री को अपनी कैब में लिफ्ट देने के बाद लूटने के मामले में तीन लोगों को 10 साल कैद की सजा सुनाई. इसके साथ ही अदालत ने सभी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश तरुण सिंघल ने तीनों को दोषी करार दिया था.

22 जनवरी 2019 को एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि गुरुग्राम में एक कैब में उसके साथ लूटपाट की गई. उसने बताया कि वह धारूहेड़ा जाने के लिए राजीव चौक पर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था. इस दौरान एक कार वहां पहुंची, जिसमें चालक समेत तीन लोग पहले से ही सवार थे. वह व्यक्ति कार में बैठ गया, लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद अन्य लोगों ने हथियार निकाल लिए. 

उन लोगों ने उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया. उससे जबरन डेबिट कार्ड का पिन भी पूछा और एटीएम से नकदी निकाल ली. इसके बाद शिकायतकर्ता को सड़क किनारे छोड़ दिया. इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने भांगरोला गांव के मूल निवासी राहुल, गुरुग्राम के कांकरोला गांव के दीपक और उत्तर प्रदेश के रामपुर के मूल निवासी भानु प्रताप उर्फ ​​प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement