Patna: लुटेरों ने पटना मेट्रो को भी नहीं छोड़ा, मोटर वोट से आए और लाखों का माल समेट ले गए

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के गैरेज को निशाना बनाया है. करीब 20 की संख्या में मोटर वोट यानी नाव से आए बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपये का सामान लूटा और फरार हो गए.

Advertisement
बदमाशों ने पटना मेट्रो को बनाया निशाना बदमाशों ने पटना मेट्रो को बनाया निशाना

aajtak.in

  • पटना,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

बिहार में आए दिन-हत्या लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब बिहार की राजधानी पटना में बन रहे मेट्रो प्रोजेक्ट को अपराधियों ने अपना निशाना बना डाला. पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट के गैरेज में नाव से आए लुटेरे लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके का है, जहां राजापुर इलाके में नदी किनारे मेट्रो प्रोजेक्ट का यार्ड था. 

Advertisement

शुक्रवार की देर रात नाव से दो दर्जन की संख्या में अपराधी आए और गार्ड को बंधक बनाकर लाखों का रॉ मैटेरियल सहित कई सामान लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सुबह-सुबह बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

इस चोरी की घटना को लेकर बुद्धा कॉलोनी थाना अध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि मोटर वोट से अपराधी आए और लूटपाट कर चले फरार हो गए. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अपराधी 150 लोहे का चैनल समेत कई अन्य सामान लूटकर ले गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना के सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की.

जानकारी के मुताबिक, करीब 3 महीने पहले ही पटना में मेट्रो के यार्ड निर्माण के लिए इस इलाके में जमीन ली गई थी जहां निर्माण कार्य में काम आने वाले सामान रखे जाते थे. यहां गार्ड भी था लेकिन दियारा क्षेत्र से नाव के सहारे आए बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और लूट को अंजाम देकर फरार हो गए.

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो सेवा की शुरुआत बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस पर बीते कई सालों से काम चल रहा है.

साल 2025 तक वहां सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए अभी हाल भी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूमिगत मेट्रो लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था. (इनपुट - सुजीत गुप्ता)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement