Bihar: बिहटा में सोन नदी के तट पर बालू माफिया के 2 गुटों में गोलीबारी, 4 की मौत

पटना के बिहटा सोन नदी तट पर बालू माफिया के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर फायरिंग हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस नौका लेकर नदी से शवों की तलाश कर रही है.

Advertisement
जांच करने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस. जांच करने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.

मनोज कुमार सिंह

  • मानेर,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

बिहार के मानेर में बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई, इसमें चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि शव की तलाश की जा रही है. अभी तक शव नहीं मिल सके हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी बालू घाट की है. अमनाबाद बालू घाट पर बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में वर्चस्व को लेकर गोलियां चलीं. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुट गई है.

नदी में शव की तलाश करती पुलिस.

बताया जा रहा है कि बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच यहां आए दिन गोलीबारी होती रहती है. बालू माफिया किसानों के खेतों से फसल भी जबरन काट लेते हैं. गुरुवार की सुबह दो गुट आमने-सामने हो आ गए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है.

घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस सोन नदी में नाव के जरिए शव की तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक एक भी शव बरामद नहीं हो सका है. सूत्रों का कहना है कि आरोपी शव को अपने साथ ही लेकर चले गए. शव छिपाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

वहीं बिहटा थाना के प्रभारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि अब तक 4 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है. हालांकि अभी तक शव की खोजबीन हो रही है. बता दें कि बिहार में बालू के खनन पर  NGT और राज्य सरकार ने पिछले 3 माह से रोक लगा रखी है, इसके बावजूद यहां खनन माफिया खनन करते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement