एकतरफा प्यार में स‍िरफ‍िरे ने युवती की मां पर चलाई गोली, कहीं और तय हो रही थी शादी

डेढ़ साल से एक युवक, एक युवती से एकतरफा प्यार कर रहा है. जब उस लड़की की शादी कहीं और तय होने लगी तो स‍िरफ‍िरे युवक ने युवती के घर में घुसकर मां और उसके साथ एक अन्य युवक पर फायर कर द‍िया. यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का है.

Advertisement
Representative image Representative image

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • युवती के घर में घुसकर स‍िरफ‍िरे ने चलाई गोली
  • युवती की मां के साथ एक अन्य युवक को लगी गोली

इंदौर में एक युवक ने ऐसा काम क‍िया क‍ि इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की एक युवती से पिछले डेढ़ साल से बातचीत चल रही थी. इसी बीच परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी. युवक को जैसे ही पता चला वो आगबबूला हो गया और उसने युवती के घर में घुसकर परिजनों सहित एक युवक पर बंदूक से गोली चला दी.

Advertisement

दोनों घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

डेढ़ साल से एक युवती के साथ था एकतरफा प्रेम 

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम संतोष आगश्या है जो बीते डेढ़ साल से एक युवती के प्रेम में था. वहीं, युवती की शादी परिजनों ने जब कहीं और तय कर दी तो युवक आगबबूला हो गया और उसने एक प्राणघातक हमला लड़की के पर‍िजनों पर क‍िया.

आरोपी संतोष आगश्या का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस खोज रही है लेकिन घटना को निर्ममता से अंजाम देने वाले आरोपी प्रेमी की हरकत ने सभी को हैरान कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक, घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के मयूर नगर के सामने श्रीकृष्ण नगर की है जहां युवक एकतरफा प्रेम के चक्कर में युवती के घर पहुंचा और घर में घुसकर उसने युवती की मां और एक अन्य युवक पर गोली चला दी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल, आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुट चुकी है.

Advertisement

आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया क‍ि आरोपी का किसी युवती के साथ एकतरफा प्रेम संबंध था जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement