ओडिशा: ज्वैलर्स की दो फैमिली में हुआ झगड़ा, दोनों ने एक-दूसरे पर ज्वेलरी साफ करने वाले एसिड से कर दिया अटैक, 5 जख्मी

ओडिशा के नुआपाड़ा में गुरुवार को व्यापारिक राइवलरी को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर ज्वेलरी साफ करने वाले एसिड से हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए हैं.  

Advertisement
दो परिवारों ने एक-दूसरे पर ज्वेलरी साफ करने वाले एसिड से किया अटैक. (प्रतीकात्मक फोटो) दो परिवारों ने एक-दूसरे पर ज्वेलरी साफ करने वाले एसिड से किया अटैक. (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में व्यापारिक रंजिश को लेकर गुरुवार को दो परिवारों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर ज्वेलरी साफ करने वाले एसिड से फेंक दिया, जिससे पांच लोग घायल हो गए हैं. 

पुलिस ने बताया कि नुआपाड़ा में गुरुवार को व्यापारिक राइवलरी को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर ज्वेलरी साफ करने वाले एसिड से हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए हैं.  

Advertisement

व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई झड़प?

पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार वाले खरियार इलाके के दुआझार गांव में एक ही व्यवसाय करते हैं और संदेह है कि व्यापार में प्रतिद्वंद्विता के कारण दोनों परिवारों में झड़प हुई है.  

दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

खरियार पुलिस स्टेशन के आईआईसी प्रदीप कुमार धरुआ ने कहा, जैसे ही दोनों परिवारों के बीच झड़प बढ़ी तो दोनों परिवारों सोने के आभूषणों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तेजाब एक दूसरे पर फेंक दिया. हमले में घायल हुए दोनों पक्ष के लोगों को पहले खरियार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद तीन लोगों की हालत बिगड़ने पर नुआपाड़ा के जिला मुख्यालय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. आईआईसी ने आगे बताया कि दोनों परिवारों की शिकायत पर दो मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement