दिव्यांग को लोहे की रॉड से पीटा... पैर चटाए, ओडिशा में नशामुक्ति केंद्र की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अरेस्ट

ओडिशा के मयूरभंज जिले का एक नशामुक्ति केंद्र पांच साल बाद फिर से चर्चा में आ गया है. केंद्र में अंदर एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब इसे सील करने की कार्रवाई हो रही है. फरवरी 2017 में एक विवाद के बाद इसे सील कर दिया गया था.

Advertisement
ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक नशामुक्ति केंद्र में पिटाई का वीडियो वायरल ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक नशामुक्ति केंद्र में पिटाई का वीडियो वायरल

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर ,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां नशामुक्ति केंद्र के मालिक ने एक दिव्यांग को बेरहमी से पीटा और अपने पैर चाटने के लिए उसे मजबूर किया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बारीपदा कस्बे में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र के मालिक की पहचान अबानी के रूप में हुई है. 

Advertisement

सील किया जाएगा नशामुक्ति केंद्र

मारपीट की घटना सामने आने के बाद एसडीपीओ केके हरिप्रसाद ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसे सील कर दिया जाएगा. मालूम हो कि यह वही नशामुक्ति केंद्र है, जिसे फरवरी 2017 में एक विवाद के बाद तत्कालीन कलेक्टर राजेश प्रभाकर पाटिल ने सील कर दिया था.

लोहे की रॉड से दिव्यांग को पीटा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नशामुक्ति केंद्र के मालिक ने अपने अन्य सहयोगी कालिया राउल के साथ दिव्यांग पर लोहे की रॉड से हमला किया जबकि केंद्र में भर्ती दूसरे लोग लाइन में खड़े थे. आरोप है कि घटना के समय नशमुक्ति केंद्र का मालिक शराब की हालत में था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement