ओडिशा के कालाहांडी जिले (Kalahandi district of Odisha) के मदनपुर रामपुर ब्लॉक में एक पुल के पास आज दोपहर IED ब्लास्ट में एक पत्रकार की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि माओवादियों द्वारा बनाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट (Landmine explosion) हो गया था. इसकी चपेट में आकर उड़िया दैनिक के लिए काम करने वाले पत्रकार की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रोहित बिस्वाल के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि क्षेत्र में आगामी समय में पंचायत चुनाव होने हैं. यहां पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार करने संबंधी पोस्टर लगाए हैं. रोहित इसे कवर करने के लिए मौके पर पहुंचे और पोस्टर की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि रोहित पोस्टर के नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक जोरदार धमाका हो गया. इस ब्लास्ट में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई.
'सुरक्षाबलों को निशाना बनाना चाहते थे माओवादी'
इंडिया टुडे से बात करते हुए कालाहांडी पुलिस के एसपी डॉ. सरवण विवेक एम ने कहा कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया होगा. हमारी टीम को सूचना मिली थी, लेकिन हम मौके पर पहुंचते इससे पहले ही ब्लास्ट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई. आम तौर पर पुलिस पार्टी ऐसे पोस्टरों को निकालने में जल्दबाजी नहीं करती है. जब तक कि बम निरोधक दस्ते क्षेत्र में पहुंचकर छानबीन नहीं कर लेते.
'सुरक्षाबलों ने कर ली है घटनास्थल की घेराबंदी'
एसपी ने कहा कि शायद रिपोर्टर ने सड़क के नीचे लगाए गए आईईडी पर पैर रखा होगा या उन पोस्टरों के बहुत करीब चला गया होगा, जिनसे विस्फोट हो गया. ब्लास्ट में पत्रकार के निधन की घटना दुखद है. सूचना के बाद सुरक्षा बलों और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी. टीम मामले की जांच कर रही है.
मोहम्मद सूफ़ियान