हरिद्वार में महिला राइडर को अर्धनग्न युवकों ने किए अश्लील इशारे, सड़क पर शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल

धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक एक चलती कार से अर्धनग्न हालत में बाहर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं. वो अपने पास से गुजर रही एक महिला राइडर को अश्लील इशारे कर रहे हैं.

Advertisement
धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है.

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक एक चलती कार से अर्धनग्न हालत में बाहर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं. वो अपने पास से गुजर रही एक महिला राइडर को अश्लील इशारे कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि युवक नशे की हालत में थे. सड़क पर पूरी तरह से बेशर्मी का प्रदर्शन कर रहे थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो खुद पीड़ित महिला द्वारा बनाया गया है. वो बाइक चला रही थी. वो वीडियो में घटना का पूरा जिक्र करती नजर आ रही है. उसके अनुसार ये घटना शनिवार को हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि यह वीडियो पुलिस पीआरओ सेल को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है. अब तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि घटना मंगलौर थाना क्षेत्र की ही है. उन्होंने बताया, "हम वीडियो की पुष्टि कर रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इसमें शामिल युवक कौन हैं, पीड़िता कौन है और उसके बयान के आधार पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'' 

Advertisement

उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन 'लगाम' के तहत पहले भी इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि यह घटना देर रात की है, इसलिए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे की परिस्थितियां क्या थीं. पुलिस का फोकस पीड़िता तक जल्द से जल्द पहुंचकर उसकी शिकायत दर्ज करने और आरोपियों की पहचान कर कानूनी प्रक्रिया शुरू करने पर है.

फिलहाल वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ये घटना सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा पर सीधे सवाल खड़े कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement