नोएडा: पैरोल के बाद से चल रहा था फरार, पुलिस ने बदमाश को ऐसे किया गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने आजीवन कारावास की सजा पाये एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश पैरोल पर रिहा हुआ था. रिहा होने के बाद से ही यह फरार चल रहा था. एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
पैरोल पर रिया हुआ था फहीमुद्दीन पैरोल पर रिया हुआ था फहीमुद्दीन

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • आजीवन कारावास की मिली थी सजा
  • आजीवन कारावास की मिली थी सजा
  • बदमाश का साथी भी है लूट का आरोपी

नोएडा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक ऐसे फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर 25,000 का इनाम है. इनामी बदमाश फहीमुद्दीन को अदालत ने लूट के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. हाल ही में यह बदमाश पैरोल पर रिहा हुआ था. 

फरार बमदाश फहीमुद्दीन को एसटीएफ नोएडा की टीम ने दिल्ली के मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया है. बदमाश के साथी मेहरबान ने साल 2019 में ग्रेटर नोएडा में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी बदमाश ने 65 लाख रुपये लूट लिए थे. लूट की रकम फहीमुद्दीन के हिस्से में भी आई थी.

Advertisement

फहीमुद्दीन के साथी मेहरबान की पुलिस से 18 जुलाई 2019 को मुठभेड़ हो गई. आरोपी बदमाश ने पहले पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. एसटीएफ के साथ हुए एनकाउंटर में बदमाश ढेर हो गया था. 

एनकाउंटर में ढेर हुआ था फरार बदमाश का साथी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त पुलिस ने मेहरबान के पास से तमंचे, बंदूक, कार और कई हथियार बरामद किया था. यह बदमाश नोएडा के जारचा में हुए लूट में 65 लाख की लूट में पुलिस की हिट लिस्ट में था. उस पर  लूट हत्या और डकैती के करीब 30 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. नोएडा एसटीएफ के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल हरिओम इस एनकाउंटर में जख्मी भी हो गए थे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement