नोएडा: फर्जी खाताधारक बन ऑनलाइन सोना खरीदकर बेच रहे थे, 7 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक नोएडा में एक गैंग बड़े स्तर पर धोखाधड़ी और जालसाजी को अंजाम दे रहा था. पहले फर्जी खाताधारक बन जाता था, फिर बैंक खातों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल दिए जाते थे, उसके बाद बड़ी चालाकी से नैटबैंकिंग के जरिए ऑनलाइन सोना खरीदकर बेच देते थे.

Advertisement
फर्जी खाता धारक बन जालसाजी करने वाला गिरोह गिरफ्तार फर्जी खाता धारक बन जालसाजी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • आरोपियों पर धोखाधड़ी के 7 से ज्यादा मामले दर्ज
  • पुलिस ने कई एटीएम और आधार कार्ड भी बरामद किए
  • पुलिस को 8 लाख 96 हजार रुपये कैश भी मिला

दिल्ली-एनसीआर में फर्जीवाड़े की कई खबरें सामने आती हैं, कुछ गैंग तो पकड़े जाते हैं तो कुछ लंबे समय तक लोगों को चूना लगाने में कामयाब रहते हैं. ताजा मामला नोएडा के थाना सेक्टर-20 का है जहां पर पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी फर्जी खाताधारक बन ऑनलाइन सोना खरीदकर बेच रहे थे. पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड से लेकर भारी मात्रा में कैश तक बरामद किया है.

Advertisement

फर्जी खाताधारक बन जालसाजी का आरोप

जानकारी के मुताबिक नोएडा में एक गैंग बड़े स्तर पर धोखाधड़ी और जालसाजी को अंजाम दे रहा था. पहले फर्जी खाताधारक बन जाता था, फिर बैंक खातों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल दिए जाते थे, उसके बाद बड़ी चालाकी से नैटबैंकिंग के जरिए ये लोग ऑनलाइन सोना खरीदकर बेच देते थे. पुलिस को जब इस जालसाजी की जानकारी मिली तो उन्होंने इस गैंग का भंडाफोड़ किया और बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

कार्रवाई में पुलिस ने 8 लाख 96 हजार कैश, 5 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, 4 फर्जी आधार कार्ड, 1 आई-20 कार बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों के नाम पवन, सतीश, तरुण, विकास शर्मा, करण तनेजा, रजनीश यादव और सचिन बताए गए हैं. इन सभी को बुधवार को पुलिस ने एसबीआई बैंक सेक्टर 2 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया. बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में धोखाधड़ी के 7 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Advertisement

पिछले कई दिनों में धोखाधड़ी के ऐसे मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया था जो जमा पूंजी पर लोगों को बोनस देने के बहाने धोखाधड़ी किया करता था.

बताया गया था कि एक गैंग लोगों को लोन देने और उनकी जमा पूंजी पर बड़े बोनस देने का वादा करके लाखों रुपये की ठगी कर रहा था. पुलिस ने बकायदा रणनीति के तहत जाल बिछाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गैंग का तीसरा सदस्य भागने में कामयाब रहा और पुलिस को अभी भी उसकी तलाश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement