मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन जब्ती का मामला: NIA की चेन्नई-विजयवाड़ा समेत कई शहरों में छापेमारी

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 2988 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद हुई थी जिसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और DRI कर रही थी. 6 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी कर एनआईए को जांच सौंपी गई है.

Advertisement
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई थी 2988.21 किलोग्राम हेरोइन गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई थी 2988.21 किलोग्राम हेरोइन

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद हुई थी 2988 KG हेरोइन
  • एनआईए ने चेन्नई, कोयम्बटूर, विजयवाड़ा समेत कई जगहों पर मारे छापे

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई 2988.21 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जांच NIA ने शुरू कर दी है. एनआईए ने शनिवार को इस मामले में चेन्नई, कोयम्बटूर, विजयवाड़ा समेत देश के कई शहरों में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि ये सभी ठिकाने आरोपियों से जुड़े हैं. जांच एजेंसी को छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक कागजात और अन्य साम्रगी मिली है. 

Advertisement

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 2988 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद हुई थी जिसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और DRI कर रही थी. 6 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी कर एनआईए को जांच सौंपी गई है. 

विजयवाड़ा स्थित फर्म को भेजे गए थे कंटेनर्स

डीआरआई के अनुसार, हेरोइन ले जाने वाले कंटेनर्स को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एक फर्म द्वारा आयात किया गया था और फर्म ने खेप को 'टेल्कम पाउडर' घोषित किया था. वहीं निर्यात करने वाली फर्म की पहचान अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड के रूप में की गई है. जब ये कन्साइनमेंट अफगानिस्तान से होकर ईरान और ईरान से गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पहुंची, तब डीआरआई (DRI) और कस्टम ने इसकी जांच की. जब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि ये टेलकम पावडर की आड़ में करोड़ों की ड्रग्स थी. 

Advertisement

कंटेनरों को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित आशी ट्रेडिंग फर्म द्वारा अफगानिस्तान से ईरान और ईरान से मुंद्रा पोर्ट पर आयात किया गया था. आयात करने वाले आशी ट्रेडिंग फर्म चलाने वाली दंपति सुधाकर और वैशाली को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है. भुज की कोर्ट में दोनों आरोपी पति-पत्नी को 10 दिन की रिमांड पर डीआरआई (DRI) को सौंप दिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement