दिल्ली की साकेत कोर्ट में वकील ने बिल्डिंग से कूदकर किया सुसाइड, ..इसलिए उठाया ये खौफनाक कदम

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक वकील साकेत कोर्ट में वकील के चैंबर से कूद गया और उसकी मौत हो गई. उसकी लाश साकेत कोर्ट के पीछे पार्किंग वाले इलाके में पाई गई.

Advertisement
वकील ने एक चैंबर से कूदकर आत्महत्या कर ली वकील ने एक चैंबर से कूदकर आत्महत्या कर ली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक वकील ने सोमवार को एक इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली. इस घटना से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक वकील की लाश पार्किंग एरिया से बरामद की. पुलिस को छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें मरने वाले वकील ने इस खौफनाक कदम को उठाने की वजह का खुलासा किया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि 44 वर्षीय एक वकील ने सोमवार को दक्षिण दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि वकील ओम कुमार शर्मा सोमवार की शाम साकेत कोर्ट में वकील के चैंबर से कूद गए और उनकी लाश पार्किंग एरिया से बरामद की गई.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि लाश की जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसके मुताबिक, वह पिछले दो साल से लीवर की बीमारी से पीड़ित था. उन्होंने बताया कि रात 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक वकील साकेत कोर्ट में वकील के चैंबर से कूद गया और उसकी मौत हो गई. उसकी लाश साकेत कोर्ट के पीछे पार्किंग वाले इलाके में पाई गई.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक पिछले दो साल से लीवर की बीमारी से पीड़ित था. 

संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को वो वकील और उसकी पत्नी एक अस्पताल गए और फिर वहां से साकेत कोर्ट आए. इसके बाद वकील ने अपनी पत्नी को गेट पर छोड़ दिया और बाद में आत्महत्या कर ली. हालांकि इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement