'ऑटो में गन और विस्फोटक है, प्रगति मैदान जा रहा है...' एक ट्वीट से दिल्ली पुलिस में मचा हड़कंप, हकीकत जानकर हैरान रह गए सब

एक शख्स ने ट्वीट किया. ट्वीट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए संदिग्ध ऑटो की तलाश की, जिसके नंबर का ट्वीट में जिक्र किया गया था. पुलिस ने कुछ देर में ही उस ऑटो का पता लगा लिया और ऑटो मालिक के घर जा पहुंची.

Advertisement
इस वक्त जी20 के चलते दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है इस वक्त जी20 के चलते दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

दिल्ली आउटर नॉर्थ जिले की पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने जिले के डीसीपी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया कि एक ऑटो गन और विस्फोटक लेकर प्रगति मैदान की तरफ जा रहा है. उसने ट्वीट में ऑटो का नंबर में लिखा था. लेकिन पुलिस ने जब इस पूरे मामले की छानबीन की तो कहानी कुछ और ही निकली. पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, आरोपी का नाम कुलदीप शाह है. उसने एक ऑटो नंबर के साथ डीसीपी आउटर नॉर्थ को टैग करके एक ट्वीट किया कि एक ऑटो जिसका नंबर ये है. यह ऑटो गन और एक्सप्लोसिव लेकर प्रगति मैदान की तरफ जा रहा है. चूंकि प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन चल रहा है. तो पुलिस इस ट्वीट के बाद फौरन हरकत में आ गई.

ट्वीट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए उस ऑटो की तलाश की, जिसके नंबर का ट्वीट में जिक्र किया गया था. पुलिस ने कुछ देर में ही उस ऑटो का पता लगा लिया और ऑटो मालिक के घर जा पहुंची. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि वो ऑटो तो घर पर ही खड़ा है. 

आगे की छानबीन में पुलिस को पता चला कि ऑटो चलाने वाला कपड़े की सप्लाई करता है. और शिकायती ट्वीट जानबूझकर आपसी रंजिश की वजह से ऑटो मालिक को फंसाने की नीयत से किया गया था. जांच में ये भी पता चला कि ऑटो मालिक और आरोपी के बीच पार्किंग को लेकर विवाद है. इसके बाद पुलिस को पूरा मामला समझते देर नहीं लगी. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी कुलदीप ने निजी रंजिश के चक्कर में दिल्ली पुलिस को गलत जानकारी भेजी. और उसने जी20 से जुड़ी गलत जानकारी दी है. इसलिए आरोपी कुलदीप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement