मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा तो भतीजे ने पत्थर से कुचलकर चाचा की कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक ने अपने चाचा की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि मोबाइल फोन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. चाचा ने भतीजे पर चोरी का आरोप लगा दिया था जिसके बाद आरोपी ने पत्थर से कुचलकर चाचा को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.

Advertisement
भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या

राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में मोबाइल चोरी के मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा की सिर कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया जिसे लेकर आरोपी ने चाचा की हत्या की थी. आरोपी ने उसे छुपा दिया था.

घटना बैतूल के भैंसदेही थाना क्षेत्र के पोहर गांव की है जहां 25 दिसंबर को हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मोबाइल चोरी होने के कारण हुए विवाद में भतीजे ने सिर पर पत्थर मारकर चाचा की हत्या कर दी थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पोहर गांव के रहने वाले रविन्द्र उर्फ दादा कारे की लाश खेत में पड़ी हुई मिली थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच के दौरान ही पुलिस को जानकारी मिली की मृतक रविन्द्र का मोबाइल चोरी हो गया था और उसे भतीजे नितेश उर्फ छोटू कारे पर संदेह था. 

हत्या के तीन चार दिन पहले मृतक का अपने भतीजे नितेश से मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी आधार पर नितेश उर्फ छोटू कारे की भूमिका संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने उसे भैसदेही थाने में लाकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में नीतेश टूट गया और उसने चाचा की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक रविन्द्र (चाचा) ने उसे गंदी गालियां दी थी, इसी बात को लेकर उसने भूरा पटेल की खेत के पास रविन्द्र को धक्का मारकर गिरा दिया जिससे उसके सिर पर चोट आ गई.  

Advertisement

आरोपी ने बताया कि इसके बाद उसने पत्थर को उठाकर चाचा के सिर पर दो तीन बार मार दिया जिससे वहीं उनकी मौत हो गई.

आरोपी ने इसके बाद मृतक चाचा के मोबाइल को वहीं झाड़ी में छिपा दिया और घर आकर उन्हें ढूंढने का नाटक करने लगा.  पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उस पत्थर और मोबाइल को घटनास्थल  से बरामद कर लिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement