बीजापुर: नया कैंप बना रही सेना से भिड़े ग्रामीण, जवाबी कार्रवाई में तीन की मौत

बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने सेना के एक नए कैंप पर हमला कर दिया है. इस हमले की जवाबी कार्रवाई में सेना द्वारा की गई फायरिंग में तीन ग्रामीणों के मारे जाने की खबर मिल रही है. बीते दिनों से बीजापुर के सिलगेर में सेना एक नया कैंप तैयार कर रही है. जिसका विरोध वहां के स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है.

Advertisement
CRPF और नक्सलियों में भिड़ंत (फाइल फोटो) CRPF और नक्सलियों में भिड़ंत (फाइल फोटो)

आशीष पांडेय / रवीश पाल सिंह / कमलजीत संधू

  • बीजापुर ,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • बीजापुर में एक नया कैंप बना रही है सेना
  • ग्रामीणों का विरोध चार-पांच दिन से चल रहा है
  • सेना और नक्सलियों से भिड़ंत में तीन नक्सली मारे गए

नक्सलियों और भारतीय जवानों के बीच बीजापुर में जंग जारी है. अब नए मामले में बीजापुर में एक बार नक्सलियों ने सेना के एक नए कैंप पर हमला कर दिया. इस हमले की जवाबी कार्रवाई में सेना द्वारा की गई फायरिंग में तीन ग्रामीणों के मारे जाने की खबर मिल रही है. बीते दिनों से बीजापुर के सिलगेर में सेना एक नया कैंप तैयार कर रही है, जिसका विरोध वहां के स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है.

Advertisement

इसी दौरान हुई एक झड़प में सेना ने फायरिंग की और तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. पुलिस के सूत्र इसे नक्सली हमला बता रहे हैं जिसमें सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. आईजी ने आजतक को बताया कि नक्सलियों ने कैंप पर हमला किया था, जिसके जवाब में कार्रवाई की गई. बीते 4-5 दिनों से ग्रामीण कैम्प के विरोध में डटे हुए थे.

क्लिक करें: बीजापुर: नक्सली कमांडर हिडमा कर रहा था 250 नक्सलियों को लीड, 5 घंटे चलती रही मुठभेड़

पिछले अप्रैल महीने में ही बीजापुर में नक्सलियों ने डीआरजी के जवान एसआई मुरली ताती का अपहरण कर लिया था. इसके चार दिन बाद ही नक्सलियों ने SI मुरली की हत्या कर दी थी. SI की पत्नी अपने पति की रिहाई के लिए नक्सलियों से अपील करती रही, लेकिन नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा.

अप्रैल महीने की शुरुआत में ही नक्सलियों ने छुपकर सेना के जवानों को घेर लिया था. उस मुठभेड़ में 22 से अधिक सैनिकों के शहीद होने की खबर थी. उस मामले में भी सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि नक्सली आसपास के क्षेत्र में कैंप लगा रहे थे.

Advertisement

इसके बाद जब सेना के अधिकारी एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी में थे तभी नक्सलियों ने सेना पर हमला कर दिया था. तब से ही सेना बीजापुर में अधिक सक्रिय हो गई और नए कैंप तैयार किए जा रहे हैं ताकि नक्सली समस्या से निपटा जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement