ड्रग्स केस: आरोपों से भड़के BJP नेता मोहित कंबोज, नवाब मलिक पर ठोका 100 करोड़ का मुकदमा

मुंबई ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जरूर जमानत मिल चुकी है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के बयानों की वजह से ये केस सुर्खियों में बना हुआ है. अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज ने नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा ठोक दिया है.

Advertisement
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक. (फोटो- पीटीआई) महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक. (फोटो- पीटीआई)

विद्या

  • मुंबई,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि केस
  • बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने ठोका है केस
  • ड्रग्स मामले में मलिक ने लगाए थे कई आरोप

मुंबई ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जरूर जमानत मिल चुकी है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के बयानों की वजह से ये केस सुर्खियों में बना हुआ है. अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज ने नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा ठोक दिया है.

नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा

Advertisement

पिछले कई दिनों से नवाब मलिक लगातार बीजेपी नेता मोहित कंबोज और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. मुंबई ड्रग्स केस में भी लगातार उनके परिवार का कनेक्शन रखा जा रहा था. इस वजह से 9 अक्टूबर को मोहित ने मलिक के नाम एक नोटिस भेजा था. उस नोटिस में जोर देकर कहा गया था कि बिना सबूत के मानहानिकारक बयान देना गलत है. लेकिन नवाब मलिक ने उस नोटिस के बावजूद भी अपने हमले को जारी रखा और 11 अक्टूबर को फिर उनके परिवार पर निशाना साधा.

अब बीजेपी नेता ने मलिक के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी कर ली है. मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है और उच्च न्यायालय  में जा नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि केस भी ठोक दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में मोहित ने खुद बताया है कि वे बीजेपी के सदस्य हैं और उनका एक कारोबार भी है. लेकिन नवाब मलिक के तथ्यहीन आरोपों ने उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया है.

Advertisement

मलिक ने ऐसा क्या कहा था?

इसी वजह से मोहित ने कोर्ट से अपील की है कि एक ऑर्डर जारी कर नवाब मलिक को उनके खिलाफ बिना किसी सबूत के ऐसे बयान देने से रोका जाए. वैसे जिस बयान पर आपत्ति रही है, वो भी बता देते हैं. दरअसल जब एनसीबी ने क्रूज पर रेड डाल कई लोगों को हिरासत में लिया था, तब नवाब मलिक ने कहा था कि आठ की जगह 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था. लेकिन फिर बीजेपी नेता का फोन आया और तीन लोगों को छोड़ दिया गया. मलिक ने यहां तक दावा कर दिया था कि छोड़े गए लोगों में मोहित का साला भी था.

इसी वजह से बीजेपी नेता ने नवाब मलिक के खिलाफ ये लीगल एक्शन लिया है. अभी तक इस मानहानि केस पर नवाब मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement