नगालैंड की खौफनाक घटना का वीडियो आया सामने, प्लास्टिक में लिपटे थे ग्रामीणों के शव

यह वीडियो घटना के दिन का है. जब सोम, नगालैंड में सुरक्षा बलों के हमले में 6 कोयला खदान के मजदूर मारे गए थे. दरअसल, बीते शनिवार, 4 दिसंबर को ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों ने घात लगाकर हमला किया था.

Advertisement
इसी मिनी ट्रक में लाशों को प्लास्टिक में लपेटकर रखा गया था इसी मिनी ट्रक में लाशों को प्लास्टिक में लपेटकर रखा गया था

श्रेया चटर्जी

  • कोहिमा,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • नागालैंड के ओटिंग गांव में हुई थी वारदात
  • मिनी ट्रक से बरामद हुई थीं मृतक ग्रामीणों की लाशें
  • खुलास के बाद झड़प में मारे गए अन्य 7 लोग

नगालैंड में छह ग्रामीणों की हत्या के मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए ग्रामीणों की लाशों को एक मिनी ट्रक में प्लास्टिक में लपेटकर छिपाया गया था. 

यह वीडियो घटना के दिन का है. जब सोम, नगालैंड में सुरक्षा बलों के हमले में 6 कोयला खदान के मजदूर मारे गए थे. दरअसल, बीते शनिवार, 4 दिसंबर को ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों ने घात लगाकर हमला किया था. इस हमले की वजह 'गलत पहचान' बताया गया था. ग्रामीणों के मारे जाने के बाद वहां हिंसा भड़क गई थी. 

Advertisement

नगालैंड पुलिस ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में दावा किया था कि छह लोगों के मारे जाने के बाद, एक झड़प में सात और लोगों की मौत हो गई थी. ये झड़प मिनी ट्रक में छिपाए गए शव बरामद होने के बाद हुई थी. क्योंकि बेगुनाहों की लाशें देखकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सेना के वाहनों को जला दिया था.

इसे भी पढ़ें--- गर्भवती बहन का कटा सिर लेकर घर से बाहर निकला नाबालिग भाई, बोला- दे दी गुनाहों की सजा

नगालैंड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में शवों को "छिपा" देने का जिक्र किया था. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि क्या वाकई शवों को छिपाया गया था या फिर प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें प्लास्टिक में लपेटा गया था?

टॉरपॉलिन पोस्ट के पास हुई इस घटना को लेकर नागालैंड सरकार ने नाराजगी जताई. वहां के डीजीपी और कमिश्नर ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने 6 शवों को लपेटकर ट्रक में रखा था और तिरपाल से ढककर उन लाशों को छिपाने की कोशिश की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement