कर्नाटक: मैसूर के चर्च में तोड़फोड़, डोनेशन ले गए बदमाश, जीसस की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया

कर्नाटक के मैसूर जिले के एक चर्च में तोड़फोड़ कर बदमाश डोनेशन बॉक्स में रखे पैसे ले गए. आरोपियों ने जिस समय ये वारदात हुई, तब पादरी चर्च में नहीं थे. आरोपियों ने मुख्य प्रतिमा को क्षतिग्रस्त नहीं किया है. पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
आरोपियों ने चर्च में तोड़फोड़ की और दान पात्र में रखे पैसे लेकर फरार हो गए. आरोपियों ने चर्च में तोड़फोड़ की और दान पात्र में रखे पैसे लेकर फरार हो गए.

नागार्जुन

  • मैसूर,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

कर्नाटक के मैसूर जिले में स्थित चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. बदमाशों ने स्टेज पर रखी ईसा मसीह की एक मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, ईसा मसीह की मुख्य मूर्ति नुकसान से सुरक्षित है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला मैसूर जिले की पेरियापतना तालुका का है. बदमाशों ने यहां के चर्च में घुसकर जीसस की एक मूर्ति को नुकसान पहुंचाया और डोनेशन बॉक्स में रखे पैसे लेकर फरार हो गए. जिस समय ये वारदात हुई, तब पादरी चर्च में नहीं थे. आरोपियों ने मुख्य प्रतिमा को क्षतिग्रस्त नहीं किया है. पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

पंजाब में भी सामने आया था मामला

हाल ही में अगस्त 2022 को पंजाब के तरन तारन में चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. आरोपियों ने चर्च में लगी मूर्ति को तोड़ दिया था. पुलिस ने बताया था कि चर्च पहुंचे कुछ लोगों ने पहले वहां तोड़फोड़ की और इसके बाद वहां खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. घटना तरनतारन जिले के विधानसभा क्षेत्र पट्टी के गांव ठकरपुर की थी.

आंध्र प्रदेश में भी हुआ था बवाल

इससे पहले आंध्र प्रदेश के एक हिंदू मंदिर में ईसाई प्रार्थना सभा आयोजित होने की खबर के बाद विवाद खड़ा हो गया था. पूर्वी गोदावरी जिले के रामचंद्रपुरम निर्वाचन क्षेत्र के गंगावरम गांव में ईसाई समुदाय के कुछ लोगों ने राम मंदिर में प्रवेश किया था. इसके बाद वहां ईसाई प्रार्थना आयोजित की गई थी. इस पर स्थानीय लोगों और नेताओं ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की थी. मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

MP: स्कूल पर लगे थे गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के गंजबासौदा शहर के सेंट जोसेफ स्कूल में भी इससे पहले विवाद सामने आया था. यहां पर बच्चों का धर्मांतरण कराने के आरोप लगे थे. हिंदू संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया था. पत्थरबाजी और तोड़फोड़ भी की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement