बिहारः मुजफ्फरपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, जंजीर से जकड़ा मिला शव

20 वर्षीय युवक अपने दोस्त के साथ गया था, उसके बाद से घर लौटकर नहीं आया. परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. परिजन सूचना देने के लिए अहियापुर थाने जा रहे थे, लेकिन गश्त कर रहे पुलिसवालों ने यह कहकर उन्हें रोक दिया कि थाने के रास्ते में पानी है, सुबह जाना.

Advertisement
युवक की बेरहमी से हत्या, जंजीर में जकड़ा हुआ मिला शव. युवक की बेरहमी से हत्या, जंजीर में जकड़ा हुआ मिला शव.

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • हत्या करने के बाद शव को एयरबैग में रखकर फेंका पानी में
  • परिजनों ने लगाया युवक के दोस्त पर हत्या का आरोप
  • शव को सड़क पर रखकर लगाया गया जाम, जमकर हुआ हंगामा

बिहार में मुजफ्फरपुर के सकरा में 20 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को एयरबैग में बंद कर पानी में फेंक दिया गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव जंजीर से जकड़ा हुआ है. शरीर के ऊपर कई जगहों पर चाकू से जख्म के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जहां देर शाम मृतक की शिनाख्त कर ली गई.

Advertisement

मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र के बघनगरी के भुट्टा चौक के पास मिले शव की शिनाख्त सूरज के रूप में हुई. सूरज कुमार अहियापुर थाना क्षेत्र के आयची गांव निवासी नेवी से सेवानिवृत्त हुए अखिलेश कुमार का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ गया था, उसके बाद से घर लौटकर नहीं आया. परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. परिजन सूरज के गायब होने की सूचना देने के लिए अहियापुर थाने जा रहे थे, तभी रास्ते में गश्ती पुलिस ने बताया कि थाने के रास्ते में पानी है, सुबह सूचना देना.

परिजनों ने सु​बह छह बजे सूरज के गायब होने की शिकायत दी और अपने स्तर से फिर से उसकी तलाश शुरू कर दी. दो बजे परिजनों के पास पुलिस का फोन आया कि एसकेएमसीएच में पोस्टमॉर्टम के लिए एक अज्ञात युवक का शव आया है. परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे  जहां उसकी पहचान कर ली.

Advertisement

पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव जब मोहल्ले में आया तो परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने बैरिया जीरो माइल रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. सड़क पर टायर जलाकर विरोध करते हुए परिजन डीएम, एसएसपी को बुलाने की मांग करने लगे. जाम और हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिटी एसपी राजेश कुमार ने परिजनों से बात की और उन्हें शांत कराया.

सूरज के पिता ने पुलिस को बताया कि सूरज को उसका एक दोस्त घर से बुलाकर ले गया था. दोपहर बाद करीब तीन बजे जब सूरज के मोबाइल पर फोन किया, तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. पांच बजे के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. परिजनों का आरोप है कि सूरज को घर से बुलाकर ले जाने वाले उसके दोस्त ने ही हत्या की है. वहीं, इस मामले में सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement