Delhi University के तीन छात्र हत्या के आरोप में गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ था झगड़ा

कत्ल के मामले में पुलिस ने Delhi University के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह हत्या गर्लफ्रेंड के चक्कर में हुई थी. 21 अगस्त को राज पार्क इलाके में एक शख्स को चाकुओं से गोदकर मार डाला गया था. मौका- ए -वारदात पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मरने वाले का नाम कृष्ण (21) था. कृष्ण के सीने और पेट में दर्जनों चाकू मारे गए थे.

Advertisement
हत्या के आरोप में तीन छात्र गिरफ्तार (फोटो-आजतक) हत्या के आरोप में तीन छात्र गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

पुलिस ने कत्ल के एक मामले को सुलझाते हुए Delhi University के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है. यह छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे, प्रशांत, अभिषेक और दीपक तीनों मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले हैं. 

जानकारी के मुताबिक 21 अगस्त को राज पार्क इलाके में एक शख्स को चाकुओं से गोदकर मार डाला गया था. मौका- ए -वारदात पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मरने वाले का नाम कृष्ण (21) था. कृष्ण के सीने और पेट में दर्जनों चाकू मारे गए थे, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.  

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस को एक सुनील नाम का चश्मदीद राहगीर मिला. जिसने कृष्ण को बचाने की कोशिश की थी. इस दौरान उस पर भी चाकू से वार किए गए थे. उसके हाथों पर भी चाकू से कई चोटें भी आई थी. उसने पुलिस के सामने पूछताछ में पूरी वारदात का खुलासा किया. मृतक ने भी अपने बयान में प्रशांत और अभिषेक का नाम लिया था. इसके बाद पुलिस ने मंगोलपुरी इलाके में रेड कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.  

तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि प्रशांत और रवि के बीच झगड़ा था. क्योंकि प्रशांत के संबंध रवि की गर्लफ्रेंड के साथ थे. प्रशांत इस मामले को सुलझाने के लिए रवि को बातचीत के लिए राज पार्क में इलाके में ले गया था. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और रवि का दोस्त कृष्ण बीच में आ गया और उसने ईंट से  प्रशांत पर हमला कर दिया. 

Advertisement

कुछ देर बाद  प्रशांत ने अपने साथी संजीव और अभिषेक को लेकर आया. तीनों ने मिलकर कृष्ण की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और उसे शख्स पर भी चाकू से हमला किया और फरार हो गए. तीनों आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ओपन स्कूल में ग्रेजूएशन तृतीय वर्ष के छात्र हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement