लखनऊ: नवविवाहिता की मौत, पिता बोले- ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित

मंगलवार को एक नवविवाहिता का शव बेडपर खून से लथपथ संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में पड़ा मिला. एक माह पहले 30 जनवरी को मृतक महिला की शादी हुई थी. इस घटना के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार हैं.

Advertisement
संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत (फाइल- फोटो) संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत (फाइल- फोटो)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
  • नवविवाहिता के गले में मिले चोट के निशान
  • 30 जनवरी को मृतका सरिता की शादी हुई थी

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कसमण्डी चौकी के अंतर्गत भदवाना गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई. महिला की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगा है. मृतका सरिता के पिता रामसनेही ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सरिता की शादी 30 जनवरी को हिंदू रीति रिवाज से भदवाना के रहने वाले राम रामेश्वर से हुई थी. 

Advertisement

पीड़ित पिता का आरोप है कि आए दिन बेटी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. बेटी जब चौथी में मायके आई थी तो उसने बताया कि पति, जेठ, सास, जेठानी, ससुर सभी उसे दहेज कम मिलने को लेकर प्रताड़ित करते हैं. मंगलवार को ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पड़ोसियों ने दी पुलिस को हत्या की सूचना 

बताया जा रहा है कि सभी आरोपी हत्या के बाद घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरावाजा तोड़ा और देखा कि महिला का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा हुआ था. तुरंत ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले एक हफ्ते से दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे.  

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि मृतक सरिता का विवाह एक माह पूर्व ही हुआ था. उसके गले पर चोट के निशान मिले हैं. इसके अलावा  एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है, जल्द ही घटना खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement